देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। आजादी के इस महापर्व में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का प्रकल्प चल रहा है, जिसमें जन सहभागिता के माध्यम से हाल ही में 75 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है। इस प्रकल्प के आयोजन में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती, गीता परिवार तथा हार्टफुलनेस संस्था एक साथ कार्य कर रहे हैं। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के मार्गदर्शन में चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रही है। जिला शिक्षा विभाग चंडीगढ़ के द्वारा नियुक्त किए गए समन्वयक जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ क्षेत्र से विभिन्न सरकारी और प्राइवेट के अलावा कई महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थानों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है।
चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहित घावरी ने बताया कि किस प्रकार से चंडीगढ़ के योग एंबेसडर नियमित रूप से विभिन्न संस्थाओं और स्थानों में सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन करके लोगों में इसके प्रति रुचि और जागृति पैदा कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज गांव क्रांति मंच कैंबवाला स्थित गौशाला गौशाला में सूर्य नमस्कार प्रदर्शन एवं योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया, जिसमें 30 योग खिलाड़ियों के साथ के साथ मुकेश शर्मा एवं अनुराग अरोड़ा भी शामिल रहे। पंजाब यूनिवर्सिटी के हेल्थ सेंटर में कार्यरत योग प्रशिक्षक अनुराग अरोड़ा ने बच्चों में गौ माता के प्रति स्नेह और आदर को समझाते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने इस गौशाला में एक गौ माता की देखरेख का संकल्प लिया हुआ है।