गांधी स्मारक भवन, सैक्टर-16 ए, चंडीगढ़ में मनाया गणतन्त्र दिवस
चंडीगढ़ः गांधी स्मारक निधि, पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश की ओर से गांधी स्मारक भवन सेक्टर-16 ए चंडीगढ़ में 73वां गणतन्त्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गांधी स्मारक भवन के निदेशक देवराज त्यागी ने सबसे पहले तिरंगा झंडा फहरा कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम झंडा गीत तथा राष्ट्रीय गीत के साथ समारोह का संपन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक देवराज त्यागी ने बताया कि 73 वां गणतन्त्र दिवस हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया।
निदेशक देवराज त्यागी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस एक अनमोल दिवस है। यह वर्ष हमारे लिए कुछ ज्यादा ही खास है। इस वर्ष हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। 15 अगस्त को हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनांएगे। हम इस ऐतिहासिक अवसर पर, राष्ट्रवाद और देशभक्ति के आदर्शों के प्रति खुद को एक बार फिर समर्पित करें तथा पंजाब, चंडीगढ़ और देश को मज़बूत एवं खुशहाल बनाने के प्रतिबद्धता, समर्पण, विश्वास और निष्ठा के साथ काम करने के अपने प्रण को दोहराएं। कार्यक्रम में कंचन त्यागी, पापिया चक्रवर्ती, गुरप्रीत, रमादेवी, धर्मपाल छोक्कर, आनन्द राव, अमित, महेंद्र सिंह, विक्की, गोबिंद शर्मा, पुनम शर्मा, इत्यादि लोगों उपस्थित थे।