ऑड ईवन एवं वीकेंड कर्फ्यू हटाने को लेकर एलजी हाउस पहुंचे व्यापारी
सीटीआई के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
गुरुवार को डीडीएमए की मीटिंग से पहले व्यापारियों ने बनाया दवाब
गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है।
इसमें ऑड-ईवन सिस्टम और वीकेंड कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों को हटाये जाने पर चर्चा होगी।
इसको लेकर दिल्ली में व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के नेतृत्व में व्यापारी आज एलजी हाउस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा ।
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल
ने कहा कि 27 जनवरी को डीडीएमए की महत्वपूर्ण मीटिंग है और इसमें दिल्ली में कोरोना संबंधित पाबंदियों पर चर्चा होगी और दिल्ली के 20 लाख व्यापारियों की नजरें कल की मीटिंग पर टिकी हुई हैं ,
आज सीटीआई ने अपने ज्ञापन में यही मांग की है कि कल की मीटिंग में ऑड ईवन एवं वीकेंड कर्फ्यू को हटाया जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली के 20 लाख व्यापारियों को इससे भारी निराशा होगी ।
अब दिल्ली में रोजाना आने वाले कोरोना के नए केसों में कमी आई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत हो गई है। ज्यादातर संक्रमित अपने घर पर ही ठीक हो रहे हैं। 36,838 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं अस्पतालों में सिर्फ 22,90 मरीज हैं। दिल्ली के हॉस्पिटल में 13,017 बेड खाली हैं। आंकड़ों से साफ है कि अभी कोविड खतरनाक नहीं हैं। सावधानी और कोविड प्रोटेकॉल के साथ काम करेंगे, तो परेशानी नहीं आएगी।
आज की मुलाकात में विष्णु भार्गव, सन्दीप भारद्वाज,
सचिन शर्मा, दीपक गर्ग शामिल हुए ।