सुभाष चंद्र बोस को याद कर आजाद हिन्द फौज के तराने पर लोग झूमें भी और भावुक भी हुए
जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई नेताजी की 125 वीं जयंती
विधानसभा अध्यक्ष ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर जय हिंद बॉस कह सैल्यूट किया
पंचकूला 23 जनवरी: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।भाजपा पंचकूला द्वारा ज़िला के सभी 8 मंडलो के शहरी 51 वार्डों में तथा गांवों की 134 पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर नेता जी के संघर्षमय जीवन को याद किया गया।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ‘नेताजी’ सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर सेक्टर-17 सामुदायिक केंद्र में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जय हिंद बॉस कह सैल्यूट किया।इस मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आज ही के दिन माँ भारती की गोद में उस वीर सपूत ने जन्म लिया था जिसने आजाद भारत के सपने को नई दिशा दी थी। उन्होंने कहा देशभर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा आजादी के अमृतमहोत्सव में आने वाली नेता जी की 125 वीं जयंती को देश भर में मनाया जा रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा ज़िले भर में नेताजी की जयंती को पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा नेताजी को याद कर आजाद हिन्द फौज के तराने पर लोग झूमें भी और भावुक भी हुए। अजय शर्मा ने कहा सभी कार्यक्रमों में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी के देशभक्ति,त्याग और समर्पण आदि गुणों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की भी प्रेरणा दी गयी।ज़िलाध्यक्ष ने बताया की ज़िले में शहर के प्रत्येक वार्ड व गाँव की प्रत्येक पंचायत में आजाद हिन्द फौज के तराने को गाया गया तथा एक साथ नेताजी को याद करते हुए “जयहिंद बोस” का उद्घोष किया।