पिछले नुकसान का मुआवजा दें, ताजा की विशेष गिरदावरी हो : कुमारी सैलजा
लगातार दूसरे सीजन फसल खराब होने से संकट में किसान
24 जनवरी, चंडीगढ़
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि तेज बारिश व खेतों में पानी जमा होने से किसानों की लगातार दो फसलें बर्बाद हो गई हैं। पहले धान व कपास की फसल बर्बाद हुई और अब सब्जियों व सरसों की फसल में बड़ा नुकसान हो रहा है, लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। ऐसे में कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश सरकार धान व कपास की फसल खराब होने की एवज में जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान करे और ताजा खराबे की विशेष गिरदावरी के आदेश दे।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान अधिक बारिश व खेतों में पानी जमा होने की वजह से धान व कपास की फसल को बड़ा नुकसान हुआ। जब कांग्रेस ने किसानों की आवाज को उठाया तो प्रदेश सरकार ने विशेष गिरदावरी के आदेश दे दिए। लेकिन, आज तक भी इन प्रभावित किसानों को उनके नुकसान की एवज में मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी आंकलन के मुताबिक विशेष गिरदावरी के बाद तैयार रिपोर्ट से पता चला है कि किसानों को 350 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाना है। लेकिन, किसान विरोधी प्रदेश सरकार इस राशि को जारी करने के प्रति गंभीर नहीं है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि फसल खराब होने से परेशान किसानों ने बैंकों व साहूकारों से ब्याज पर रुपये लेकर इस आस में इस बार फसलों की बिजाई की कि उन्हें कुछ फायदा होगा और वे अपना कर्ज उतार देंगे। लेकिन, बरसात ने लगातार दूसरी बार उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सबसे अधिक नुकसान आलू, गोभी, मूली, गाजर, मटर, पालक, मेथी, धनिया समेत सब्जियों में हुआ है। कई जगह तो गेहूं की फसल में भी पानी जमा है और इसके खराब होने का अंदेशा बना हुआ है।
कुमारी सैलजा ने कांग्रेस की मांग है कि अगले 72 घंटे के अंदर पिछले खराबे के 350 करोड़ मुआवजे के तौर पर किसानों को तुरंत जारी किए जाएं और साथ ही इस बार खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी कराई जाए।