राजेन्द्र चौधरी ने पीआईबी के नए अपर महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया
क्षेत्र के अडिश्नल प्रेस रेजिस्ट्रार के दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे
चंडीगढ़, 13 जनवरी, 2022
भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेन्द्र चौधरी ने आज पीआईबी चंडीगढ़ में अपर महानिदेशक (क्षेत्रीय) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वह क्षेत्र के लिए अडिश्नल प्रेस रजिस्ट्रार की जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करेंगे। वह पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश (चंडीगढ़) राज्यों के लिए मीडिया प्रबंधन का कार्य देखेंगे । इसके साथ ही वह पीआईबी श्रीनगर का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे और जम्मू और कश्मीर राज्य के लिए मीडिया समन्वय के कार्य को देखेंगे ।
श्री चौधरी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों के माध्यम से सरकारी प्रचार और मीडिया समन्वय का कार्य संभालने का दो दशकों से अधिक का अनुभव है। वह मल्टी मीडिया प्रचार अभियान ‘जागो ग्राहक जागो’ के लॉन्च के साथ निकटता से जुड़े थे और यह अभियान बहुत ही कम समय में एक प्रभावशाली नाम बन गया था । पत्र सूचना कार्यालय के निदेशक के तौर पर उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में काम किया है। उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के निर्माण की भी बारीकी से निगरानी की, जो अब केंद्र सरकार के लिए प्रेस वार्ता/प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए नोडल स्थान बन गया है। इससे पहले, उन्होंने डीडी न्यूज, नई दिल्ली और आरएनयू, भोपाल में संपादक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं।
पीआईबी चंडीगढ़ में शामिल होने से पहले वह पीआईबी भुवनेश्वर का प्रभार संभाल रहे थे।
***
RC/PS/DSN