प्रधानमंत्री युवा स्कीम में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सरताज सिंह का हुआ चयन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम के अंदर भारत के युवाओं से यह अपील की गई थी कि वे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अपने देश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लिखें ताकि पूरे भारत की जनता को हमारे गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में पता चल सके। प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा युवाओं के लिए प्रधानमंत्री युवा स्कीम की शुरूवात की गई। इस स्कीम का मकसद 30 साल से कम उम्र के युवाओं को सभी 22 भारतीय भाषाओं में लिखने के लिए प्रेरित करना था। इस योजना में उत्कृष्ट व सर्वश्रेष्ठ लेखकों का चयन करने के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास,भारत सरकार के द्वारा एक अखिल भारतीय प्रतियोगिता की शुरूवात की गई। जिसके माध्यम से पूरे देश भर के युवाओं ने इसमें भाग लिया। प्रधानमंत्री युवा स्कीम के परिणाम कल आधिकारिक रूप जारी कर दिए गए हैं। जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के एनएसएस स्वयंसेवक व राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र सरताज सिंह को सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में चुना गया है। सरताज सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस युवा स्कीम में पूरे भारत से कुल 75 युवा लेखकों का चयन किया गया है। जिसमें की राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आने वाले कुछ समय के अंदर उनकी पुस्तक को प्रकाशित किया जाएगा व प्रत्येक चयनित लेखक को पुरस्कार के रुप में 3 लाख रुपए की नगद धनराशि भी दी जाएगी व इसके साथ देश व दुनिया के नामी गिरामी लेखक इन चयनित युवा लेखकों का मार्गदर्शन भी करेंगे। सरताज सिंह पिछले कई वर्षो से लेखन कार्य में अपना अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अब तक वे भारत के विभिन्न कॉलेजो व यूनिवर्सिटीज के द्वारा अयोजित राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की 70 से ज्यादा निबंध लेखन प्रतियोगिताओ में जीत प्राप्त कर चुके है। इन निबंध लेखन प्रतियोगिताओ में जीत प्राप्त करके सरताज ने इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है। इसके साथ ही वे अब तक 40 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के सेमिनारों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है। उनके 6 शोध पत्र अलग-अलग पुस्तकों व जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है। अब तक वे 25 से ज्यादा कार्यशालाओ में भाग भी ले चुके है। हाल ही में हुए पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के जोनल यूथ फेस्टिवल में सरताज ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। सरताज के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत बहुत धन्यवाद किया गया कि उनके द्वारा भारत के युवा लेखकों के लिए बहुत ही अच्छी योजना की शुरूवात की गई।
सरताज पर हमें गर्व है- प्रो. राज कुमार
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के कुलपति प्रो. राज कुमार के द्वारा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा गया कि हमारी यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र सरताज सिंह ने प्रधानमंत्री युवा स्कीम में चयनित होकर हमारे विश्वविद्यालय का नाम पूरे भारत में रोशन किया है और मुझे पूर्ण रूप से उम्मीद है कि वे इसी तरह से पंजाब यूनिवर्सिटी का नाम आगे भी रोशन करते रहेंगे। मैं सरताज सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर प्रो. अश्विनी कौल, डॉ. गौरव गौड़ व पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के समस्त स्टाफ के द्वारा सरताज की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी गई।