पार्षद चुना गया तो सेक्टर-7, 8 और 9 की मार्केट में पार्किंग व्यवस्था में करूंगा सुधार : लक्की
एम एल ए इंदर दत्त लखनपाल ने भी लक्की के संग किया चुनाव प्रचार
चंडीगढ़। वार्ड नंबर-2 से कांग्रेस के उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लक्की को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लक्की रोजाना डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुटे हैं , आज भी एम एल ए इंदर दत्त लखनपाल के संग सेक्टर 7,8,9 में डोर टू डोर गए , उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। लोग इस समय भाजपा से तंग आ चुके हैं और वे अब बदलाव की मांग कर रहे हैं। लक्की ने कहा कि वे इसी वार्ड में पिछले कई साल से रह रहे हैं। लेकिन अभी यहां हालात काफी खराब हैं। मौजूदा भाजपा पार्षद ने वार्ड के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया। यहां पार्कों का बुरा हाल है, मार्केट्स में गंदगी है और पार्किग व्यवस्था का भी हाल बेहद खराब है।
लक्की का कहना है कि अगर वे पार्षद चुने गए तो सबसे पहले सेक्टर-7, 8 और 9 की मार्केट में पार्किंग व्यवस्था को सुधारेंगे। लक्की ने कहा कि इस समय इन तीनों सेक्टरों की मार्केट में पार्किंग का बुरा हाल है। लोगों को गाड़ियां खड़ी करने में काफी दिक्कतें आती हैं। उनका कहना है कि वे इन तीनों सेक्टर की पार्किंग में डेकोरेटिव लाइट्स भी लगवाएंगे। इसके अलावा समय-समय पर पार्कों की मेंटीनेंस करवाएंगे और सफाई में भी वार्ड को सबसे आगे रखेंगे।
Installation of Decorative Lights & Improving the parking system in the market of Sector-7, 8 and 9 to be my first priority : Lucky
MLA Inder Dutt Lakhanpal also campaigned with Lucky
Chandigarh. Harmohinder Singh Lucky, the Congress candidate from Ward No.-2, is getting a lot of public support. Lucky is engaged in door to door election campaign everyday, even today he went door to door in Sector 7,8,9 with MLA Inder Dutt Lakhanpal .He said that he is getting a lot of love from the people. People are fed up with BJP at this time and they are demanding change now. Lucky said that he has been living in this ward for the last several years. But right now the situation is very bad here. The present BJP councilor did not pay attention to the development of the ward. There is a bad condition of the parks here, there is dirt in the markets and the condition of the parking system is also very bad.
Lucky says that if he is elected as a councilor, then first of all he will improve the parking system in the market of Sector-7, 8 and 9. Lucky said that at present there is a bad condition of parking in the market of these three sectors. People face lot of difficulties in parking their cars. He said that they will also get decorative lights installed in the parking of these three sectors. Apart from this, we will get the maintenance of the parks done from time to time and will also keep the ward at the forefront of cleanliness.