भाजपा पंचकूला का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ
पंचकूला 02 दिसम्बरः भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में शुरू हुआ। जिला अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर का संयोजक करनाल प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा को बनाया गया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान अलग-अलग विषयों के 11 सत्र रखे गए हैं, जिसमें अलग अलग वक्ताओं द्वारा अलग अलग विषयों पर अपने विचार रखे जाएँगे।आज उद्घाटन सत्र में मुख्य तौर पर प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, महिला मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल के साथ ज़िला महामंत्री विरेंद्र राणा व परमजीत कौर उपस्थित रहे।
आज प्रात कार्यकर्ताओं के पंजीकरण के पश्चात प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक पवन सैनी ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने उद्घाटन सत्र में प्रदेश महामंत्री ने भाजपा का इतिहास, विकास और विचार विषय पर अपने विचार रखे।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने शिविर के दूसरे सत्र में प्रदेश सरकार की 7 साल की उपलब्धियों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।इसी प्रकार आज हुए छह अलग-अलग सत्रों में भारत भूषण भारती द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा पंचायत एवं नगर निगम चुनाव, रामअवतार बाल्मीकि द्वारा आत्मनिर्भर भारत एवं हरपाल चिका द्वारा कृषि क्षेत्र की उपलब्धियां एवं किसान संगठनों की शंकाओं पर अपने विचार रखे गए।
ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा की भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है जो लगातार अपने कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण करता रहता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी जिला कार्यकारिणी एवं प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसर किया गया है।जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन में छः सत्र एवं दूसरे दिन 5 सत्र रखे गए हैं।उन्होंने जानकारी दी कि दो दिन के 11 सत्रों में प्रदेश के पदाधिकारी, सरकार में मंत्री एवं विधायक अलग अलग विषयों पर अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश कार्यकारिणी ,जिला कार्यकारिणी , प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, मोर्चा के जिला अध्यक्ष व महामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षण शिविर संयोजक एवं करनाल प्रभारी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा जब से पार्टी बनी है प्रशिक्षण का महत्व है। प्रशिक्षण द्वारा कार्यकर्ताओं में धार आती है, कार्यकर्ता अपडेट रहता है। विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की क्या राय है, विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों का कैसे जवाब देना है, सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंद पंक्ति में खड़े हर अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इन सब बातों को इस प्रशिक्षण वर्ग में रखा गया है। दीपक शर्मा ने कहा प्रशिक्षण शिविर के द्वारा कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व में निखार आता है तथा साथ ही संगठन को भी मज़बूती मिलती।