नक्षत्र 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज के द्वारा 5 दिसंबर 2021 रविवार को चंडीगढ़ की पावन धरती पर यहां मनसा देवी और भगवान शंकर सकेतड़ी में साक्षात विराजमान है, एक भव्य सम्मेलन का आयोजन करवाया जा रहा है।
महाकुंभ में डॉ एच .एस. रावत जी, आचार्य अनिल वत्स जी, गुरुदेव जी डी वशिष्ठ जी, पंडित लेखराज जी, रविंद्र भंडारी जी, पवन गोयल जी,मदन गुप्ता स्पाटू जी की अगुवाई में ज्योतिष सम्मेलन अग्रसर होगा।
होटल सनबीम चंडीगढ में इसका आयोजन होगा। इस सम्मेलन में देशभर से 300 से अधिक ज्योतिषी भाग लेंगे देश की वर्तमान ,आर्थिक व राजनीतिक स्थिति तथा भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे इसके अलावा करोना जैसी महामारी के ऊपर भी गंभीर चर्चा होगी ।ज्योतिष के भविष्य यानी कि ज्योतिष के विद्यार्थियों को विशेष रुप से सम्मानित किया
जाएगा ।
इस सम्मेलन को आयोजित करने का सारा श्रेय चेयर पर्सन डॉक्टर बबिता अग्रवाल जी को जाता है ।यह उन्ही की सोच का नतीजा है ।पहली बार चंडीगढ की धरती पर ज्योतिष जगत के इतने रत्न एक साथ एकत्रित होंगे। चेयर पर्सन डॉक्टर बबिता अग्रवाल जी ने बताते हुए कहा हमारे पंचकूला की अध्यक्ष श्रीमती रेणु अब्बी, पंजाब और चंडीगढ़ अध्यक्ष डॉ नीना सैनी, श्रीमती सपना सूद जी का और हमारी पूरी नक्षत्र टीम का बहुत सहयोग मिला।