पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने हरियाणा सरकार के स्पीकर श्री ज्ञान चन्द गुप्ता जी से सवाल किया है कि जनता को यह तो बताएँ दिवाली तो बित गई है आप कोन से साल की दिवाली की बात कर रहै है 2022 या 2023 , सेक्टर 19 के पुल का निर्माण कब पुरा होगा
****************************************
पंचकूला में सैक्टर 19 में रेलवे क्रोसिग 122 पर जो रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। उसकी परिकल्पना कांग्रेस शासन काल केदौरान ही बनी थी ,उस समय मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया थी जिससे ईस ओवर ब्रिज को बनाने का रास्ता प्रशस्त हुआ
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी का आरोप है कि हरियाणा सरकार पचकुलां के साथ विकास के मामले में भेदभाव कर रही है यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की ओर से पचकुलां को , विकास के मामले में प्रदेश में एक अग्रणी ज़िला बनाने का सपना आज भी अधूरा है उनका कहना है पचकुलां के सेक्टर 19 में रेलवे क्रासिंग 122 पर बनाये जा रहै रेलवे ओवरब्रिज की परिकल्पना कांग्रेस शासन काल के दौरान ही बनी थी इस पुल के निर्माण के तत्कालीन रेलमंत्री पवन बंसल को पत्र लिखा था नगर निगम पचकुलां की बैठक में 14 दिसंबर 2017 में सेक्टर 19 में रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए सर्वसम्मति से पास कराया था उस समय मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालिया थी
चन्द्रमोहन जी कहा कि यह रेलवे ओवरब्रिज 34-54 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है इसकी आधारशिला 1 जुलाई 2019 को रखी गई थी इसका निर्माण कार्य 9 महीने में पुरा किया जाना था लेकिन अफ़सोस की बात है कि इसे लगभग ढाई वर्ष होने वाले है सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि शहर के लोगों को 10 किलोमीटर लम्बा चक्कर लगा कर आना पड़ता है
*हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन जी ने लगभग 6 माह पहले सेक्टर 19 के पुल के निर्माण का मुआयना करने गये थे उसके कुछ दिन बाद ही हरियाणा सरकार के स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी भी सेक्टर 19 के पुल के निर्माण का मुआयना करने पहुँच गए वहाँ उन्होंने बयान दिया था 30-9 से पहले दिवाली से पहले जनता को समर्पित कर देंगे
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने हरियाणा सरकार के स्पीकर श्री ज्ञान चन्द गुप्ता जी से सवाल किया है कि जनता को यह तो बताएँ दिवाली तो बित गई है आप कोन से साल की दिवाली की बात कर रहै है 2022 या 2023 ,
उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस पुल का निर्माण शीघ्र से शीघ्र ही पूरा करवाया जाए ताकि लोगों की परेशानियों को कम करने केसाथ-साथ पट्रोल और डीजल पर खर्च किया जाने वाला पैसा बचाया जा सके।
**********************************