हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत और हिसार के नारनौंद में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लिया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सरकार हर स्तर पर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। आए दिन इस सरकार के द्वारा किसान विरोधी हरकतें की जा रही हैं।
यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में डेढ़ महीने से डीएपी खाद के लिए मारामारी है। मगर सरकार अभी तक किसानों को खाद मुहैया नहीं करा पाई है। झूठे वादों के बल पर वाहवाही लूटने वाली सरकार ने हर जगह किसानों के हितों पर आघात किया है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि आज इस सरकार में किसान सड़कों पर मारे मारे फिर रहे हैं। मंडियों में साजिश के तहत धान की सरकारी खरीद नहीं हो रही है और आगे फसल बुवाई के लिए खाद नहीं मिल रही है। एक ओर खाद न होने का बहाना बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ खाद की कालाबाजारी की जा रही है। यदि खाद उपलब्ध ही नहीं है तो फिर किसानों को ब्लैक में खाद कैसे मिल रहा है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि हिसार के नारनौंद में जिस तरह से किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज हुआ, वह बेहद ही शर्मनाक है। कृषि विरोधी काले कानूनों को वापस लिए जाने की बजाय इस सरकार की हठधर्मिता और दमनकारी नीतियां लगातार जारी हैं। यह हठधर्मिता और दमनकारी नीतियां किसानों के हौसले नहीं तोड़ पाएगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि किसान पिछले 11 महीने से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं और सड़कों पर बैठे हुए हैं। मगर ऐसा लग रहा है कि सरकार को किसी बात की कोई चिंता नहीं है। किसानों को सरकार ने उनके हाल पर छोड़ दिया है। लगातार किसानों पर दमनपूर्वक कार्रवाई की जा रही है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सरकार लगातार किसानों के हकों पर कुठाराघात कर रही है। यह सरकार इस देश और प्रदेश को कुछ चुनिंदा पूजीपतियों के हाथों बेच रही है। हर चीज का निजीकरण किया जा रहा है। इस देश को खड़ा करने में 70 वर्ष लगे थे। अब यह सरकार पूंजीपतियों के हाथों देश को बेचना चाहती है। पूंजीपतियों के आने से एकाधिकार हो जाएगा। हर चीज का निजीकरण हो जाएगा तो जनता का क्या होगा। आज बड़े बड़े घरानों की आमदनी बढ़ रही है। आम जनता की आमदनी घट रही है। महंगाई बढ़ती जा रही है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत को दूर करे। साथ ही हिसार के नारनौंद में हुए लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच करवाकर पीड़ित किसानों को न्याय दिया जाए और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।