रुपए मैंटीनैंस चार्जेज वसूले जाते हैं परन्तु साफ़-सफाई व अन्य सुविधाओं को प्रदान नहीं किया जाता। उन्होंने यहां अव्यवस्थाओं को गिनाते हुए बताया कि यहां बनी भूमिगत पार्किंग में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही यहां बिजली का प्रबंध है। अग्निशमन यंत्रों के रखरखाव की तो बीते दिनों ही पोल खुल गई है ऊपर से यहां बिजली के तार व कनेक्शन भी खुले ही पड़े हैं जिस कारण यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अर्से से पड़े हुए कबाड़ व मलबे को भी हटाने की मांग की गई।
इन सभी ने एक स्वर में सभी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने की गुजारिश करते हुए अल्टीमेटम दिया कि यदि इस तरफ प्राथमिकता के आधार पर ध्यान नहीं दिया गया तो उन्हें संघर्ष करने पर मजबूर होना पड़ेगा।