गृहमंत्री अनिल विज के नेतृत्व में अब हरियाणा में कानून का राज : शांडिल्य
शांडिल्य बोले : अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा में स्वास्थ्य ढांचा हुआ मजबूत
शांडिल्य ने विज को दीवाली,गोवर्धन पूजा,विश्वकर्मा जयंती व भाई दूज की मुबारक दी
चंडीगढ़ : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा में गृह,स्वास्थ्य एवं निकाय मंत्री अनिल विज से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें दीवाली,गोवर्धन पूजा,विश्वकर्मा जयंती व भाई दूज की मुबारक दी । शांडिल्य ने कहा अनिल विज की दीर्घायु व निरोग काया की कामना की और विज को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख्त की तरफ से बधाई दी कि उनके नेतृत्व में हरियाणा में कानून का राज है । अब आदमी की भी सुनवाई है व उन्हें पुलिस अधिकारी इंसाफ देते है जिसका मुख्य कारण विज के पास गृह मंत्रालय होना है । शांडिल्य ने कहा विज हरियाणा के हर वर्ग की सुनते है और बतौर गृहमंत्री हर राजनीतिक पार्टी के नेता के दुख-तकलीफ का हल पार्टी से ऊपर उठकर करते है ।
वीरेश शांडिल्य ने कहा बतौर स्वास्थ्य मंत्री भी अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा में स्वास्थ्य ढांचा व सेवाए मजबूत हुई और अब विज के नेतृत्व में हरियाणा में इलाज के अभाव से गरीब आदमी नही मरता ।
वीरेश शांडिल्य ने विज को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में ही हरियाणा मजबूती से कोरोना से लड़ पाया और अंतिम आदमी तक कोरोना वैक्सीन का सफल प्रयास अनिल विज के नेतृत्व के प्रयासों से जारी है । वहीं बतौर निकाय मंत्री विज प्रदेश को विकाशील बना रहे है ।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया जो उन्होंने विज जैसे काबिल राजनेता को तीनो अहम मंत्रालय देकर लोगो की समस्याओं को चाहे वह पुलिस से जुड़ी हो चाहे वह स्वास्थ्य से जुड़ी हो या विकास से जुड़ी हो उसे पूरा किया । इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के गृहमंत्री विज को भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा भेंट की व इस अवसर पर गृहमंत्री विज ने शांडिल्य को गले मिलकर आशीर्वाद दिया और आतंकवाद के खिलाफ जो देश मे उनके संगठन ने मजबूती से पिछले कई दशकों से मुहिम छेड़ी हुई है उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि वीरेश शांडिल्य की आतंकवाद के खिलाफ व राष्ट्र को मजबूत करने की लड़ाई में उनका पूर्ण आशीर्वाद वीरेश शांडिल्य के साथ है । मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,संजीव सेठ,सुरेश शर्मा,वासुरंजन शांडिल्य, शिव रंजन आजाद भी मौजूद रहे ।