समर्थ होम चंडीगढ़ सेक्टर 15 के स्पेशल बच्चों ने मनाई पिकनिक उत्सव मेले में
स्पेशल बच्चों की बनी स्पेशल दिवाली – पूजा घई
पहली बार उठाया लुत्फ़ शानदार झूलों का स्पेशल बच्चों ने
चंडीगढ़ 5 नवम्बर
समर्थ होम चंडीगढ़ सेक्टर 15 के स्पेशल बच्चों ने मनाई पिकनिक उत्सव मेले में
पिकनिक के दौरान स्पेशल बच्चों ने लगभग सभी झूलों पर मौज मस्ती की ,स्पेशल बच्चों ने बताया कि हमारी असली दीवाली तो आज बनी है , हमारे बारे में कोई सोचता ही नहीं है दरअसल भगवान ने जैसा भी बनाया है, लेकिन हमारे भी तो अरमान है ,हमें भी मौज मस्ती खूब भाती है । पूजा घई की उपस्थिति में बच्चों ने पूरी शाम एन्जॉय किया ।
मेले में बच्चों से लेकर युवाओं के लिए कई तरह के झूले और अन्य मनोरंजन के खेल उपलब्ध है। इस संबंध में जानकारी देते हुए फेस 8 मोहाली पूडा भवन के साथ लगे मेले के आयोजक दीपक तिवारी व अन्य प्रबंधकों ने बताया कि कैमल राइड, डास स्टेज, आकर्षण केन्द्र के अलावा राउंड झूला और बच्चों के लिए स्पेशल तौर पर बोटिंग का आनंद लेने के लिए पूल का इंतजाम व मिकी माऊस आदि कई आकर्षण है व् मेला 21 नवंबर तक चलेगा।