चंडीगढ़। नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी खुद को मजबूत बनाने में जुटी है। रविवार को सेक्टर-48 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और मयूर िवहार सोसायटी के प्रेसिडेंट जेजे सिंह आप में शामिल हो गए। सिंह की टीम के और भी कई मेंबर्स ने आप जॉइन कर ली है। उनकी जॉइनिंग के लिए अाप के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज की ओर से सेक्टर-48 में विशेष कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर पार्टी के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा, प्रेसिडेंट प्रेम गर्ग, विक्रम पुंडीर, विजय पाल, कौशल सिंह और हरजिंदर सिंह बावा भी उपस्थित थे।
संदीप भारद्वाज ने कांग्रेस और भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि चंडीगढ़ जो सिटी ब्यूटीफुल कहलाता था, उसको पिछले कुछ वर्षों से एक नरक बना कर रख दिया है। चंडीगढ़ पहले पूरे भारत में पहले नंबर का शहर था अब बीसवें नंबर पर खड़ा कर दिया है। चंडीगढ़ में बिजली-पानी तो महंगा किया ही है, सड़कें भी टूटी फूटी हैं। प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा पार्षदों के कान पर जूं नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि इस इलाके में जो भाजपा पार्षद हैं, वे इस एरिया में रहते ही नहीं हैं, इसलिए वे जनता के काम में कभी साथ खड़े नहीं हुए हैं।
भारद्वाज ने कहा कि शहर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और बारिश आने पर जगह जगह पानी खड़ा होता है। शहर के सोसाईटीओं के इलाके सेकटर 48-51 का तो कोई माई बाप ही नहीं । आवारा पशुओं को सारा दिन सडकों पर देखा जा सकता है । सरकारी डिस्पेंसरियों मे मैडीकल टैसटों की सुविधा चालू नहीं हो सकी और बहुत सी ज़रूरी दवाइयां भी उपलब्ध नहीं होती और कह दिया जाता है कि पीछे से ही नहीं आ रही । आम आदमीं पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री क्षी अरविंद केजरीवाल जी के प्रशासनिक नियंत्रण व तजुर्बा से जो सुख सुविधाओं को दिल्ली के लोग माण रहे हैं उन जैसी सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु चंडीगढ़ में आम आदमीं पार्टी ने बहुत बड़े ऐलान किए हैं । आम आदमीं पार्टी के चंडीगढ़ में एम सी MC में सत्ता आने पर सब निवासियों को 1.) 20,000 लिटर पानी मुफ़्त मुहैया करवाया जाएगा 2.) गरीब लोगों को 200 युनिट बिजली मुफत मिलेगी 3.) किसी भी सरकारी काम के लिए किसी को दफतरों में धक्का खाने की ज़रूरत नहीं रहेगी बल्कि आफ़िसर व स्टाफ़ खुद आप के घर आया करेंगे । 4.) सोसाईटी ओं के फलैट ट्रांसफ़र की विधि में सुधार करके अनअरनड पराफिट की नई बनी परंपरा को बंद किया जाएगा और भाजपा की सत्ता मे लगाया गया इस निर्दयी जजीआ टैक्स को ख़त्म किया जाएगा । 5.) चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों का संचालन करके उन्हें दिल्ली की तर्ज़ पर ऊँचा दर्जे की विद्या निःशुल्क उपलब्ध की जाएगी । 6.) सेहत सँभाल के लिए सभी सेकटरों में मुहल्ला क्लिनिक खोले जाएगे यहाँ पर सब टैसट और दवाओं का मुफ़्त प्रबंध होगा । 7.) शहर में सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और कूड़ा करकट का विद्युत बनाने में उपयोग होगा 8.) शहर में यातायात के लिए दिल्ली की तरह मैट्रो चलाई जाएगी जिस से नगर में ट्रैफ़िक जाम कम होंगे। 9.) क्षी संदीप भारद्वाज जी की अपनी ओर से सोसाईटीओं मे रहने वाले बुजुर्गों की सेवा के लिए मुफत ई रिक्शे को मंदिर यां डिस्पेंसरी जाने के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा इसलिए तो सब लोग बोल रहे हैं ‘सोसाईटीओं की आवाज़ संदीप भारद्वाज ‘
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020