चंडीगढ़, 27 अक्टूबर : 66 वर्षों तक क्रन्तिकारी विचार धारा के ज्योति पुंज रहे स्वतंत्रता सेनानी एवं सन 1942 से 2008 तक संयुक्त पंजाब तथा हरियाणा के हिसार इलाके में निरन्तर रचनात्मक सोच की जुझारू पत्रकारिता करने वाले स्व.कॉमरेड सहीराम जौहर की 13वीं पुण्यतिथि पर पंजाब,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ के गांधी स्मारक निधि के मुख्यालय, सैक्टर 16 स्थित गांधी स्मारक भवन में कॉमरेड जौहर की स्मृति में एक मिडिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार चंडीगढ़ प्रेसक्लब के पूर्व प्रधान श्री बलवंत तक्षक ने आज़ादी से पूर्व व आज़ादी के बाद की पत्रकारिता विषय पर मुख्यवक्ता के रूप में अपने विस्तृत विचार रखें। हरियाणा के सेवानिवृत्त एडिसनल डी. जी. पी. श्री वी. के. कपूर संगोष्ठी के मुख्य अतिथि थे।
गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ के निदेशक देवराज त्यागी ने मिडिया संगोष्ठी की अध्यक्षता की।
गोष्ठी के शुरुआत में वयोवृद्ध गांधीवादी नेता श्री एस.एन.सुब्बाराव जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मुख्य वक्ता श्री बलवंत तक्षक ने कहा कि आज़ादी से पूर्व पत्रकारिता एक मिसन था जिसमें कॉमरेड सहीराम जौहर जैसे जुनूनी युवा ने पूरी लगन श्रद्धा एवं भारत माता को गुलामी के जंजीरो से मुक्त कराने के लिए अपना पत्रकारिता धर्म निभया जिसमे पंजाब के प्रसिद्ध पत्रकार लाला जगत नारायण, श्रीराम शर्मा, बनारसी दास गुप्ता, देवकुमार जैन, श्री उदमी राम वर्मा एवं श्री वीरेंद्र के नाम उल्लेखनीय हैं।
कॉमरेड सहीराम जौहर जो की हिसार शहर में जून 1950 में अमर ज्योति नामक हिन्दी मासिक पत्रिका के संस्थापक सम्पादक बनें, ने जून 1951 के अमर ज्योति के संपादकीय में लिखा की आज कुछ लोगो ने पत्रकारिता को रुपया कमाने की मशीन समझ लिया है और वे पत्रकारिता-पत्रकारिता- मिशन रास्ते से भटक गए हैं।
आज 2021 में समाचार पत्र और टी. वी. चैनल विज्ञापनों से भरपूर्ण है।
समारोह में शिक्षाविद रमेश कुमार, प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज, आनंद राव,पापिया चक्रवर्ती,गुरप्रीत एवं सभा का संचालन स्व. कॉमरेड सहीराम जौहर के जेष्ठ पुत्र पंजाब, हरियाणा हाई कोर्ट के