भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने गौशाला का किया उद्घाटन=====
आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में पुनर्निर्मित गौशाला का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने किया कार्यक्रम से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष पूज्य पाद विष्णु जी महाराज का प्रथम बार चंडीगढ़ पधारने पर हार्दिक अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गौशाला पूर्ण रूप से आधुनिक सुविधाओं से सज्जित है एवं मेडिकल सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी इस शुभ अवसर पर चंडीगढ़ के जाने-माने उद्योगपति श्री गिरधारी लाल जिंदल जी के सुपुत्र एवं राम देवी जिंदल इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक श्री राजीव जिंदल जी ने गाय की सेवा के लिए ₹100000 का अनुदान प्रदान किया श्री अरुण सूद जी ने अपने संबोधन में भक्तों को कहा कि गौ माता भारत के जनमानस की प्रतीक है एवं श्रद्धा का मुख्य केंद्र है इस अवसर पर चंडीगढ़ मठ के प्रबंधक पूज्य बामन महाराज जी ने भक्तों को अपने संबोधन में कहा कि गौ माता की सेवा करने का फल तुरंत प्राप्त होता है गौमाता किसी का भी कर्ज रखती नहीं है गो की सेवा से खुशहाली समृद्धि एवं बल बुद्धि प्राप्त होती है इस अवसर पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार श्री राजन नंदा जी, सेवा भारती अध्यक्ष एवं सोना मसाले कंपनी के मालिक श्री गिरधारी लाल जिंदलजी , राम देवी जिंदल इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक श्री राजीव जिंदल जी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महासचिव श्रीमती रूबी गुप्ता, जिला प्रधान श्रीमती रिंकू सिन्हा, कोलकाता से पधारे भक्ति हिरदे निरी महाराज मायापुर धाम से आए राम प्रभु जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे==