Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

स्किल इंडिया मिशन’ के तहत चंडीगढ़ में फ्री ब्यूटी एंड वेलनेस हेल्पडेस्क व हेल्पलाइन की शुरुआत 

0
42
स्किल इंडिया मिशन’ के तहत चंडीगढ़ में फ्री ब्यूटी एंड वेलनेस हेल्पडेस्क व हेल्पलाइन की शुरुआत
ब्यूटी एंड वैलनेस इंस्टिट्यूट का न्यू इमेज इंटरनेशनल ब्यूटी इंस्टिट्यूट द्वारा लांच के अवसर पर शुभारम्भ

50 लाख की स्कालरशिप से क्षेत्र में ब्यूटी व वेलनेस में करियर की संभावनाएं तलाश रहे युवाओं को मिलेगी राहत

युवाओं में बेरोजगारी की समस्याओं के मद्देनजर हेल्पलाइन व सेक्टर 34 में हेल्पडेस्क की शुरुआत की गई है ताकि आफलाइन व ऑनलाइन मोड के स्टूडेंट्स की शंकाओं के निवारण के साथ 50 लाख की स्कालरशिप हासिल करने की जानकारी आसानी से सम्भव हो पाए। स्कालरशिप के लिए इच्छुक मेरिटोरियस इकनॉमिकल स्टूडेंट्स हेल्पलाइन के जरिये आवेदन कर सकते हैं।

एन आई आई बी के चेयरमैन जयबीर सिंह कटारिया  ने कहा कि उनका यह कदम भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत उठाया गया है। 2025 तक संस्थान द्वारा 25,000 स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचाया जा सके।
इंस्टिट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर पूजा सिंह ने बयूटी व वेलनेस इंडस्ट्री में चंडीगढ़ में पहली बार शुरू हो रहे परमानेंट मेकअप व हाइड्रा फेशियल व् डेटॉक्स  के नए कोर्सेज की विस्तृत जानकारी दी। गौरतलब है कि संस्थान 2004 से ब्यूटी व वेलनेस के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है।

भारत सरकार के ‘स्किल इंडिया मिशन’ को चंडीगढ़ में सुदृढ़ करने की दिशा में देश की मशहूर ब्यूटी एंड वैलनेस चेन ,एन आई आई बी (न्यू इमेज इंटरनेशनल ब्यूटी इंस्टिट्यूट) ने चंड़ीगढ़ में भी ब्यूटी एंड वेलनेस इंस्टिट्यूट की शुरुआत    । लांच सेरमनी में मुख्य अतिथि फ़िल्म उच्चा पिंड फेम कलाकार पूनम सूद , सी ई ओ अश्विनी कुमार व अध्यक्ष जयवीर सिंह कटारिया,ब्रांड एंबेसडर डॉ  राजबीर रंधावा सहित पूरी फैकल्टी मौजूद रही। एन आई आई बी भारत में ऐसे 8 इंस्टिट्यूट चला रही है

सेक्टर 34 में पत्रकारों से बात करते हुए सी ई ओ अश्विनी कुमार  ने कहा कि 50 लाख की स्कालरशिप के साथ साथ , कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए उनकी संस्था चंडीगढ़ के बाद भारत  के राज्यों में  जल्द ही 100 और ब्यूटी एंड वेलनेस इंस्टिट्यूट खोलेगी. उनके मुताबिक यह इंस्टिट्यूट गुणवत्ता के साथ ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करती है व उनके रोजगार का भी निशुल्क  प्रबन्ध करती है।