Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सर्वोदय धर्म सबसे उत्तम है क्योंकि इस धर्म में सबके उदय की बात है, यशपाल गर्ग 

0
43
सर्वोदय धर्म सबसे उत्तम है क्योंकि इस धर्म में सबके उदय की बात है, यशपाल गर्ग
चंडीगढ़: आज गांधी स्मारक भवन सैक्टर १६ए, चंडीगढ़ में भारतरत्न संत विनोबा भावे जी की १२६ वीं जयंती श्रद्धाभाव से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यशपाल गर्ग,आई.ए.एस., सी.ई.ओ. हाऊसिंग बोर्ड , सैक्रेटरी स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ रहे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देविंदर सिंह, राष्ट्रीय सचिव सहकार भारती और कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरिता मेहता, अध्यक्ष, विद्याधाम यू.एस.ए. डॉ.सुभाष गोयल, प्रसिद्ध समाज सेवक रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रीमती कंचन त्यागी के भजन से हुआ।
यशपाल गर्ग ने विनोबा जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विनोबा जी कहते थे कि सबसे उत्तम धर्म सर्वोदय धर्म है। इस धर्म में सबके उदय की बात है। विनोबा जी कहते थे कि अगर विज्ञान और आत्मज्ञान को आपस में जोड़ दिया जाए तो इस पृथ्वी पर स्वर्ग का निर्माण कर सकते है। विज्ञान ने बुद्धि को खुब विस्तृत किया है परन्तु हृदय के साथ नहीं मिल पा रहा है इसलिए इन दोनों का मेल जरूरी है। आध्यात्मिकता और विज्ञान मिलकर सर्वोदय होता है। सत्य प्रेम करूणा आध्यात्मिकता का मुख्य रूप है। देवराज त्यागी, निदेशक गांधी स्मारक भवन ने विनोबा जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबा विनोबा ने साढ़े तेरह वर्ष तक पद यात्रा की तथा 36,500 मील की दूरी तय की । इस यात्रा में उन्होंने 44 लाख एकड़ जमीन भूदान में प्राप्त करके गरीबों में बांट दी।
विशेष अतिथि श्री देविंदर सिंह ने कहा कि विनोबा जी चाहते थे कि हर गांव में खादी,ग्रामोद्योग,गौ रक्षा एवं गोबर गैस प्लांट हो ताकि गांव का विकास हो सके। देश को आजाद कराने में गांधी जी ने इनको प्रथम सत्याग्रही घोषित किया था। हाऊसिंग बोर्ड के नवनियुक्त डायरेक्टर हितेश पुरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस समारोह के अवसर पर विनोबा भावे जी को समर्पित काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कविवर प्रेम विज, डॉ. अनीश‌ गर्ग, डॉ. विनोद शर्मा, सुशील हसरत नरेलवी, अशोक नादिर, नीरु मित्तल,  डेज़ी बेदी जुनेजा, विजय कपूर, हरेंद्र सिन्हा ने भाग लिया।‌
कार्यक्रम के अन्त  में डॉ. एम.पी.डोगरा ने विनोबा जी के जीवन पर अपने धन्यवाद रूपी विचार रखे। श्री मनमोहन खन्ना को करोना काल में विशेष कार्याें के लिए सम्मानित किया। इस समारोह में संजय शर्मा, सतीश, पुनीत त्यागी, कंचन त्यागी, रोशन लाल,नीरज मक्कर,गुनार बहल, भुपेन्द्र शर्मा, डा. आर. के. चन्ना,  तेजिंदर शर्मा, अशोक बेरी, सुमन बेरी, रमनशर्मा, नरेश शर्मा, जसपाल सिंह, बलविंदर पाल सिंह, आनन्द राव,गुरप्रीत, रमा देवी,नीरजा राव,अमित,महेंद्र, विक्की  उपस्थित रहे।