श्रीमद्भागवत कथा के समापन कार्यक्रम के तहत हवन में वैदिक मंत्रों से आहुतियां दी
चण्डीगढ़ : श्री खेड़ा शिव मंदिर, सेक्टर 28-डी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन कार्यक्रम के तहत आज सुबह हवन में वैदिक मंत्रों से आहुतियां दी गई। कथावाचक आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी ने बताया कि केवल कथा सुनने मात्र से जीवन में खुशहाली आती है। श्री भागवत जी में जीवन की सभी समस्याओं का समाधान मिलता है। कथा सुनने से हमें विवेक की प्राप्ति होती है, अर्थात् अपने जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस बात की जानकारी मिलती है। शास्त्री जी ने बताया कि दैनिक हवन करने से कई प्रकार की बीमारियों एवं विषाणुओं का नाश होता है। वातावरण शुद्ध हो जाता है, इसलिए हवन अवश्य करना चाहिए।
पंडित सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि कथा में समापन के अवसर पर मंदिर सभा के प्रधान देशराज बंसल एवं बाबूराम गुप्ता, सी.एल. खुराना, कैलाश शास्त्री, जयकरण सैनी उपस्थित रहे। महिला मंडल की सदस्याएं श्रीमती बिंदु बंसल, सुनीता भाटिया, श्रीमती अनीता गोयल, श्रीमती गीता गुलाटी, श्रीमती कांता, श्रीमती संतोष, श्रीमती सरला, श्रीमती शीला गोयल भी उपस्थित रहे।