पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन पहुंचे पीयू केम्पस,सीनेट चुनाव के लिए धरने पर बैठे छात्रों को दिया समर्थन
— वीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे छात्रों के बीच पहुंचे चन्द्रमोहन,कहा भाजपा के इशारों पर काम करके संघी सोच को लोकतंत्र पर थोप रहे वीसी
— चन्द्रमोहन ने कहा,हर लड़ाई में छात्रों के साथ,हर सम्भव मदद के लिए किया आश्वस्त
चंडीगढ़ न्यूज(29 अगस्त 2021)।आज हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री व पंजाब विवि के छात्र रह चुके श्री चन्द्रमोहन दोपहर को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के केम्पस में पहुंचे और लोकतंत्र की गरिमा को कायम रखने के लिए वर्षो से चले आ रहे सीनेट चुनाव करवाने के लिए धरने पर बैठे छात्रों को समर्थन दिया। वीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे छात्रों के बीच पहुंचे चन्द्रमोहन ने कहा कि वीसी भाजपा के इशारों पर काम करके संघी सोच को लोकतंत्र पर थोप रहे है।
चन्द्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमैन व पीयू के छात्र रहे विजय बंसल भी पहुंचे और साथ में छात्र नेता एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कंवीनर दीपांशु बंसल भी साथ मे आए।पीयू में 16 वे दिन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों में बिल्ला धालीवाल,निखिल नर्मेटा अध्यक्ष पीयू एनएसयूआई, अर्शदीप नेशनल डेलीगेट समेत अनेको छात्र मौजूद रहे।
चन्द्रमोहन ने छात्रों से बताया कि वह खुद पीयू के छात्र रहे है और अब वह छात्रों के इस धरने के माध्यम से भाजपा सरकार को सचेत करना चाहते है कि किसी प्रकार का दबाव न बनाया जाए और छात्रहितों में तुरन्त सीनेट इलेक्शन करवाए जाए।इसके साथ ही छात्रों की सभी मांगे भी मानी जाए।वह व कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ हर लड़ाई में है।
पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा कि भाजपा की ओर से देश में तानाशाही व तुगलकी रवैये से शासन किया जा रहा है।लोकतंत्र की गरिमा को कायम रखने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी में पिछले काफी समय से सीनेट के इलेक्शन होते है जोकि अब नहीं करवाए जा रहे है।भाजपा की ओर से पीयू में संघ से संबंध रखने वाले वीसी को बैठा दिया गया है ताकि वे अपने मन से यहां काम चला सके और जैसे बीजेपी चाहती है वैसा काम होता है।
पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि लोकतंत्र की बहाली के लिए पीयू कैंपस में सीनेट इलेक्शन करवाए जाने जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति में रहकर ही अच्छे नेता निकलते है जो देश की बागडोर संभालते है। उन्होंने कहा कि पीयू में सीनेट के इलेक्शन करवाए जाने चाहिए जिससे डेमोक्रेसी मजबूत होती है।