चंडीगढ़ 19, अगस्त
वीरवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा की अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश तंवर के आयोजन में कांग्रेस की विचारधारा और संगठन पर एक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।
कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने संगठन सर्वोपरि की भावना को प्रबल करने का सन्देश देते हुए कहा कि “नेता आते जाते रहते हैं पर संगठन हमेशा रहता है, यही संगठन हमें अपने पूर्वजों से मिला है और अब इसे पहले से ज्यादा मजबूत करके अपनी आने वाली पीढ़ी को सौंपना है, इस जिम्मेदारी को समझने वाला ही कांग्रेस का सच्चा नेता है, जो आपको बनकर दिखाना है”। उन्होंने कहा कि आपको अपने नेतृत्व के बारे में, पार्टी के इतिहास, आजादी की लड़ाई, पार्टी की उपलब्धियों आदि का भलिभांति ज्ञान होना चाहिए और श्रीमती सोनिया गांधी व श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में उन सबका प्रचार-प्रसार करना आपकी प्राथमिकता हो ताकि अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पार्टी के साथ जोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश सहित समस्त देश में असंगठित श्रमिकों की हालत दयनीय है। कोविड-19 की महामारी के कारण असंगठित श्रमिकों पर काफी बुरा असर पड़ा और ऐसे बुरे वक्त में भाजपा सरकार की गलत नीतियों ने इन श्रमिकों के जख्मों पर नकम छिडक़ने का काम किया है। भाजपा सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण भारत में तालाबंदी की स्थिति उत्पन्न हुई जिसका सीधा असर इन श्रमिकों पर पड़ा और इन्हें शहर छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा असंवेदनहीन सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए तीन काले कानूनों का असर भी इस तबके पर पड़ेगा।
इस शिविर में असंगठित श्रमिक कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को दिए गए प्रशिक्षण में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रशिक्षक अविरल जैन (इंदौर मप्र) ने देश के मजदूर एवं भूमिहीन किसान वर्ग के हित में योजनाएं बनाने और उन पर अमल करने के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित विधायक शमशेर सिंह गोगी, रेणु बाला और शीशपाल केहरवाला के साथ पूर्व संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर ने शामिल होकर प्रदेश भर से आए जिलाध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। हरियाणा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस का साहित्य प्रसारित करने पर ज़ोर दिया साथ ही मीडिया कोर्डिनेटर निलय सैनी ने सोशल मीडिया के उपयोग पर दिए गए प्रशिक्षण पर अमल करते हुए कांग्रेस के विचार को आम जनता तक पहुंचाने के लिए हो रहे प्रयासों की जानकारी दी। इन नेताओं ने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा 36 बिरादरी को साथ लेकर चल रही हैं और इन्होंने कभी भी किसी के भी खिलाफ कोई विवदास्पद बयान नहीं दिया, इससे हमें भी सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धैर्य बनये रखें, किसी को भी नीचा दिखानें की भावना से ग्रस्त न हों, पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।
कुमारी सैलजा ने पार्टी कार्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया और आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और प्रशिक्षक को शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद् राकेश तंवर ने किया और भविष्य में प्रशिक्षण की रूपरेखा की जानकारी दी। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव भरद्वाज, रमेश बामल और रणधीर राणा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।