पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी की अगवाई में स्वतंत्रता मार्च’ किया इसके बाद
इधरा कालोनी व 16 सेक्टर की पुलिस चोकी के साथ लगते लेबर चोक पर चन्द्रमोहन जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी
*****************************************
पंचकूला 15 अगस्त- हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने कहा कि भारत देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जिन क्रांतिकारी वीरों और देश भक्तों ने सर्वोच्च बलिदान दिया उन सबको मैं नमन करता हूं। इस राष्ट्रीय पर्व पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सीमाओं के सजग प्रहरी नौजवानों, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों और पंचकूला जिले के कोने-कोने से आए महानुभावों का आभार व्यक्त किया। श्री चन्द्र मोहन ने यह उदगार आज देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लेबर चौक पर तिरंगा झंडा फहराने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ पंचकूला जिला की स्थापना के 27 वे वर्ष पर भी पंचकूला वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जिला रुपी पौधा तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने 15 अगस्त 1995 को अपने शासनकाल के दौरान लगाया था और अपनी स्थापना के 26 वर्षों के दौरान इस ज़िला ने विकास के क्रम को जारी रखा है, लेकिन उन्हें यह कहने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल के पिछले 7 वर्षों के दौरान विकास के नाम पर भोले-भाले लोगों के साथ खिलवाड़ किया गया है और आज यह जिला शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में बिल्कुल पिछड़ गया है। उन्होंने याद दिलाया कि स्वतंत्रता रुपी महासंग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस,दादा भाई नौरोजी,मदन लाल ढींगरा,लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभ भाई पटेल के अतिरिक्त राजगुरु ,सुखदेव और भगतसिंह जैसे कांन्तिकारी आजादी के दीवानों ने आजादी की बलिवेदी पर हसंते-हंसते अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। इन वीरों ने देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर निस्वार्थ भाव से देश में एक क्रांति की लहर पैदा की और उनके संघर्षों के परिणाम स्वरूप ही देश ने 15 अगस्त 1947 को आजादी का नया सवेरा देखा और देश की प्रगति का नया इतिहास लिखना शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश में पंचवर्षीय योजना लागू करके देश के विकास का रास्ता प्रशस्त किया और उसके पश्चात आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की प्रतिष्ठा को देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी चार चांद लगाए और देश की विदेशों में विशेष पहचान बनाई। उसके पश्चात आधुनिक तकनीकी युग का सूत्रपात करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को देश में 21 वीं शदी का कम्प्यूटर युग का जनक माना जाता है। उन्होंने कहा कि गांधी- नेहरू परिवार के बलिदान की अमर गाथा इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिखी हुई है। श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता लोलुपता के कारण देश के लोगों के साथ लम्बे चौड़े वायदे करके सत्ता हासिल करके ,उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2014 के लोकसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस के 60 साल के बदले 60 महीने का समय मांगता था आज उन्होंने 87 महीने के कार्यकाल में इस देश को उन्होंने कहां पर पहुंचा दिया है, उसकी एक आम आदमी द्वारा परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। देश के विकास की बात तो छोड़िए देश को कर्ज के दलदल में धकेल कर देश के हर आदमी को इस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज़ पर पूंजी पतियों का गुलाम बनाने की तैयारी की जा रही है। श्री चन्द्र मोहन ने कहा आज एक और हम आजादी के 75 वें साल का जश्न मना रहे हैं, वहीं भाजपा की गलत नीतियों के कारण करोड़ों लोग रात को भूखा सोने पर मजबूर हैं। भाजपा के शासनकाल 7 करोड़ 50 लाख लोग गरीबी की सीमा रेखा से नीचे चले गए हैं और 2 करोड़ 50 लाख लोग मध्यम वर्ग की श्रेणी से बाहर निकल गए। सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनहीनता के कारण ही कोविड में लाखों लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है, प्रेस का गला घोंटने के साथ साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं की आवाज को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।आज समाज का प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति अपने दुर्भाग्य को कोस रहा है। किसान पिछले 9 महीने से अपने अधिकारों के लिए सड़क पर है। मंहगाई ने आम आदमी का जीवन दुष्वार बना दिया है। पट्रोल डीजल रसोई गैस सिलेंडर के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। देश की बड़ी- बड़ी लाभ अर्जित करने वाली कम्पनियों को बेचा जा रहा है। श्री चन्द्र मोहन ने लोगों से आग्रह किया कि वे भाजपा और जजपा के कुशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करें। आज सरकार के खिलाफ क्रांति की ज्वाला प्रज्जवलित करने की जरूरत है। आज देश के गरीबों की आवाज गुंगी बहरी सरकार को सुनाई नहीं देती है ।सरकार की नींद खोलने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी मिलकर एक संकल्प लें कि जब तक जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल नहीं किया जाता है, तब तक यह जनजागरण अभियान जारी रहेगा और तभी देश के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने में सक्षम हो सकेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशी शर्मा,पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया,हेमंत किंगर,राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन जी,(पूर्व उपमुख्यमंत्री हरीयाणा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, नगर परिषद के पूर्व प्रधान रविन्द्र रावल,
पार्षद श्रीमती उषा रानी, पूर्व पार्षद दलवीर बालमीकी,पूर्व पार्षद कमलेश लोहाट,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर राम प्रसाद, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै एडवोकेट नवीन बसलं,
कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना,दिनेश साहनी,
मोहम्मद नासिर, विजय मास्टर, दीपक मिश्रा, सीलम झा, राजीव भूक्कल, सुनील सरोहा युवा कांग्रेस, इंदरजीत चौधरी युवा कांग्रेस, संदीप बेदी, पन्नालाल, ओम सिंह, श्याम राज,विनोद पिवाहल, कृष्णा यादव, रमेश कुमार सहित पंचकूला के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।
*************************************