चंडीगढ़ 12, अगस्त
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त हरियाणा में कार्यकर्मो का आयोजन किया जायेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की माननीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी जी के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ अजय चौधरी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कि माननीय अध्यक्षा के निर्देशानुसार 15 अगस्त 2021 को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच ब्लॉक एवं जिला स्तर पर ‘स्वतंत्रता मार्च’ का आयोजन किया जायेगा और उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2021 को जिला स्तर पर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवारों को सम्मानित व गौरवान्वित करने के लिए सार्वजनिक समारोहों का आयोजन किया जायेगा। ये समारोह ऐसे स्थान पर आयोजित किये जायेंगे जहां स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कोई महत्वपूर्ण घटना घटित हुई हो या फिर कोई स्वतंत्रता सेनानी या उनका परिवार वहां पर रह रहा हो।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि निरंकुश व तानाशाह लोग व संगठन, जिनमें से अधिकतर ब्रिटिश शासन के साथ मिलकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का विरोध कर रहे थे वो आज भी हमारे लोकतंत्र एवं सिद्धांतों की नींव को चुनौती दे रहे हैं। व्यक्तिगत स्वतंत्रता को कमजोर करना, सामाजिक अन्याय को बढ़ावा देना, संस्थाओं की स्वायत्तता को खत्म करना, धर्म व जाति के आधार पर भेदभाव उत्पन्न करना और हमारे संविधान के मूलभूत तत्वों से समझौता करना उनका प्रत्यक्ष व परोक्ष एजेंडा है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस आजादी की रक्षा एवं सुरक्षा करें।
Home
Citizen Awareness Group हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त हरियाणा में...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020