चंडीगढ़ः गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 चंडीगढ़ में तीज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्या धाम अमेरिका एवं प्राकृतिक चिकित्सा समिति चंडीगढ़ के सहयोग से मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
गांधी स्मारक भवन के निदेशक डाॅ. देवराज त्यागी ने बताया कि लगभग तीन घंटे चले इस प्रोग्राम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तथा भाग लेने वाले सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति रोमी घई सोशल एक्टिविस्ट एवं समाज सेवक ने इस अवसर पर सबको बधाई देते हुए कहा कि तीज का त्योहार जो श्रावण महीने में मनाया जाता है वह देश की उन्नति एवं हरियाली का प्रतीक है तथा यह त्योहार महिलाओं को श्रृंगार करके तथा पूर्ण उल्लास के साथ इसे मनाने का अवसर देता है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुई ममता बहल ने सभी लोगो को हरियाली तीज की शुभकामनायें दी।
समारोह की अध्यक्षता डाॅ. सरिता मेहता, अध्यक्ष विद्या धाम ह्यूस्टन अमेरिका एवं वरिष्ठ लेखक तथा पत्रकार प्रेम विज ने की। इन्होंने कहा कि तीज का त्योहार हमें अनेकता में एकता का दर्शन कराता है।
इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के छात्र-छात्रायें भी काफी संख्या में उपस्थित रहे क्योंकि उनकी फेयरवैल पार्टी भी इसी अवसर पर रखी गई थी।
इस अवसर पर डाॅ. राजीव कपिला, डाॅ. एम. पी. डोगरा, डाॅ. अनीश गर्ग, कंचन भल्ला ने भी अपने विचाार रखें।
समारोह में राजेश्वरी, नीरू मित्तल , आशा शर्मा, आरती बेदी, सतबीर सिंह, नीतू शर्मा, अल्पना शर्मा, दीक्षा अग्रवाल, रीना, गीता महाजन, कमलेश शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। राजबाला त्यागी, कंचन त्यागी, पापिया चक्रवर्ती, रमा देवी, नीरजा राव, डा. पूजा, आनन्द राव, गुरप्रीत, अमित कुमार, महेन्द्र सिंह इत्यादि भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
इस अवसर पर गांधी स्मारक भवन में झूले डाले गये तथा महिलाओं ने झूला -झूल कर इसका पूरा आनन्द लिया। तथा महिलाओं ने एकत्र होकर तीज के पुराने रीति-रिवाज़ों के साथ गिद्दा डाल कर तीज का त्योंहार मनाया।