चण्डीगढ़, 06 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज की पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और याद दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज के साथ वे केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में रहे हैं। उनके साथ बहुत ही नजदीकी सम्बन्ध थे और वे हमेशा राष्ट्र हित के मुद्दों पर अपने विचार सांझा करती थी। श्रीमती सुषमा स्वराज बहुत ही अच्छी व सुलझी हुई नेता थी, साथ ही एक अच्छी वक्ता थी। राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रवाद पर वे सदैव खुलकर बोलती थी। आज की युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व व जीवन परिचय से सीख लेने की आवश्यकता है।
कैप्शन-1 -हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज की पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए।
चण्डीगढ़, 06 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर ने शिष्टाचार मुलाकात की। श्री उमाशंकर ने राज्यपाल श्री दत्तात्रेय को सरकार की योजनाओं का ब्योरा व जानकारी दी। आज ही चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने भी शिष्टाचार मुलाकात कर राज्यपाल महोदय को राज्य में चिकित्सा सुविधाओं और चिकित्सा संस्थानों मंे ढांचागत सुविधाओं के बारे में बताया। ए.डी.जी.पी. जेल श्री आलोक कुमार राॅय ने भी शुक्रवार को राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की।
कैप्शन- 2- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए।