प्रेस नोट
16 जुन 2021
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला द्वारा स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाली गैन्ग को बस्त खुलासा करते हुए, चोरी की गई 8 मोटरसाईकिल, छिने गये 11 मोबाईल व 7 चोरी की हुई बैट्ररिया बरामद करके सात आरोपियो को काबू करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें स्नैचिंग व मोटरसाईकिल तथा बैटरिया चोरी करनें की वारदातों अन्जाम देनी वाली गैन्ग का खुलासा करते हुए सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान :-
1. अभिषेक पुत्र दीन दयाल वासी आवलां जिला बरैली उतर प्रदेश हाल खेडा मन्दिर पजाब कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब उम्र 20 साल । ((Judicial)
2. अमरजीत पुत्र धर्मराज वासी धरेडा जिला बदायु उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला उम्र 19 साल । (Judicial)
3. अर्जुन पुत्र रामाशंकर वासी धरेडा जिला बदायुँ उतर प्रदेश हाल गाँव दफरपुर जिला मौहाल्ली पंजाब उम्र 20 साल । (Judicial)
4. गोपाल पुत्र किशन पाल वासी गाँव सतरुआ जिला चन्दौसी उतर प्रदेश हाल गुरुनानक कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब । (Judicial)
5. विरेन्द्र पुत्र रामशरण वासी गाँव रेयारी जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल झुग्गी बिल्ला पंचकूला । (Judicial)
6. प्रताप पुत्र नालमल वासी रेहरी जिला अमरोहा उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला । (Judicial)
7. विनीत कुमार कुमार पत्र मुरारी लाल वासी गाँव धरेरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश । (Judicial)
गिरफ्तार किये गये उपरोक्त गैन्ग के सदस्यो के पास सें चोरी की हुई 8 मोटरसाईकिल, 7 ट्रैक्टर बैट्ररिया तथा 11 स्नैचिंग मोबाईल बरामद कियें गयें है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि यह गैन्ग पंचकूला, बरवाला , रायपुररानी तथा डेरा बस्सी आस पास के क्षेत्र में स्नैंचिग व मोटरसाईकिल चोरी व बैट्ररिया चोरी की वारदातों को अन्जाम देते है । जिन आरोपियो से 8 मोटरसाईकिल , 7 बैट्ररिया,11 स्नैचिंग किए मोबाईल बरामद किए गयें । जो पंचकूला क्षेत्र में चोरी व स्नैचिंग की निम्नलिखित वारदातो का खुलासा किया गया है ।
1. मुकदमा न0 227 दिनांक 14.06.2021 धारा 379 भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर है । स्पलैण्डर बाईक आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 26 से चोरी करनें बारें ।
2. मुकदमा न0- 215 दिनांक 03.06.2021 धारा 379-B भा0द0स0 थाना चन्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर है । मोबाईल स्नैचिग नाडा साहिब सें ।
3. अभियोग नम्बर 93 दिनाक 13-06-2021 धारा 379 IPC थाना रायपुररानी रायपुररानी से स्पलैण्डर बाईक चोरी करनें बारें ।
4. अभियोग संख्या 64 दिनांक 24.04.2021 धारा 380, 457 भा0द0स0 दर्ज रजिस्टर है गाँव पिन्जावाली आंगनबाडी से सौलर सिस्टम की बैटरी चोरी करनें पर
Home
Citizen Awareness Group क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला द्वारा स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020