Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला द्वारा स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाली गैन्ग को बस्त खुलासा करते हुए, चोरी की गई 8 मोटरसाईकिल, छिने गये 11 मोबाईल व 7 चोरी की हुई बैट्ररिया बरामद करके सात आरोपियो को काबू करके भेजा जेल ।

0
76

प्रेस नोट
16 जुन 2021
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला द्वारा स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाली गैन्ग को बस्त खुलासा करते हुए, चोरी की गई 8 मोटरसाईकिल, छिने गये 11 मोबाईल व 7 चोरी की हुई बैट्ररिया बरामद करके सात आरोपियो को काबू करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें स्नैचिंग व मोटरसाईकिल तथा बैटरिया चोरी करनें की वारदातों अन्जाम देनी वाली गैन्ग का खुलासा करते हुए सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान :-
1. अभिषेक पुत्र दीन दयाल वासी आवलां जिला बरैली उतर प्रदेश हाल खेडा मन्दिर पजाब कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब उम्र 20 साल । ((Judicial)
2. अमरजीत पुत्र धर्मराज वासी धरेडा जिला बदायु उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला उम्र 19 साल । (Judicial)
3. अर्जुन पुत्र रामाशंकर वासी धरेडा जिला बदायुँ उतर प्रदेश हाल गाँव दफरपुर जिला मौहाल्ली पंजाब उम्र 20 साल । (Judicial)
4. गोपाल पुत्र किशन पाल वासी गाँव सतरुआ जिला चन्दौसी उतर प्रदेश हाल गुरुनानक कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब । (Judicial)
5. विरेन्द्र पुत्र रामशरण वासी गाँव रेयारी जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल झुग्गी बिल्ला पंचकूला । (Judicial)
6. प्रताप पुत्र नालमल वासी रेहरी जिला अमरोहा उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला । (Judicial)
7. विनीत कुमार कुमार पत्र मुरारी लाल वासी गाँव धरेरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश । (Judicial)
गिरफ्तार किये गये उपरोक्त गैन्ग के सदस्यो के पास सें चोरी की हुई 8 मोटरसाईकिल, 7 ट्रैक्टर बैट्ररिया तथा 11 स्नैचिंग मोबाईल बरामद कियें गयें है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि यह गैन्ग पंचकूला, बरवाला , रायपुररानी तथा डेरा बस्सी आस पास के क्षेत्र में स्नैंचिग व मोटरसाईकिल चोरी व बैट्ररिया चोरी की वारदातों को अन्जाम देते है । जिन आरोपियो से 8 मोटरसाईकिल , 7 बैट्ररिया,11 स्नैचिंग किए मोबाईल बरामद किए गयें । जो पंचकूला क्षेत्र में चोरी व स्नैचिंग की निम्नलिखित वारदातो का खुलासा किया गया है ।
1. मुकदमा न0 227 दिनांक 14.06.2021 धारा 379 भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर है । स्पलैण्डर बाईक आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 26 से चोरी करनें बारें ।
2. मुकदमा न0- 215 दिनांक 03.06.2021 धारा 379-B भा0द0स0 थाना चन्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर है । मोबाईल स्नैचिग नाडा साहिब सें ।
3. अभियोग नम्बर 93 दिनाक 13-06-2021 धारा 379 IPC थाना रायपुररानी रायपुररानी से स्पलैण्डर बाईक चोरी करनें बारें ।
4. अभियोग संख्या 64 दिनांक 24.04.2021 धारा 380, 457 भा0द0स0 दर्ज रजिस्टर है गाँव पिन्जावाली आंगनबाडी से सौलर सिस्टम की बैटरी चोरी करनें पर