विश्व पर्यावरण दिवस
आज 4 जून 2021 को जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर श्री सतीश कुमार जैन एसडीएम साउथ एवं एडिशनल कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चंडीगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर श्रीमती शिप्रा बंसल, श्री अजीत बंसल श्रीमती शबीना बंसल श्री रविंद्र कुमार तथा लिबिया टंडन भी शामिल हुए । उपलक्ष में श्री अर्जुन कम्बोज जी ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते हुए संस्थान की गतिविधियों के बारे में उपस्थित सभी माननीय अतिथियों तथा छात्राओं को अवगत कराया। श्री अर्जुन कम्बोज जी ने करुणा काल में संस्थान के द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में भी बताया। उन्होंने छात्राओं को पर्यावरण की देखभाल और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने पेड़ पौधों को अपने भाई बहनों की तरह मानने और उनका ध्यान रखने पर भी अपने विचार दिए। इस मौके पर श्री सतीश कुमार जैन जी ने अपने कर कमलों से वृक्षारोपण भी किया और उपस्थित छात्रों को पर्यावरण की महत्वता के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की संस्थान के द्वारा समाज के पिछड़े वर्गों के बच्चों को कौशल की ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार करने की भी सराहना की।