आप नेता योगेश्वर शर्मा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
बोले: हरियाणा सरकार भी युवाओं को लगने वाली वैक्सीन का करे ज्यादा से ज्यादा प्रबंध
पंचकूला,3 जून। आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा के सचिव योगेश्वर शर्मा ने आज कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली डोज लगवा ली। उन्होंने चंडीगढ़ में यह वैक्सीन लगवाई। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी ज्यादा से ज्यादा लोगों खासकर युवा वर्ग को वैक्सीन लगे इसके लिए इसका प्रबंध करने और इसे ज्यादा संख्या में लगाये जाने का प्रबंध करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जगह जगह से यह बातें सामने आ रहीं हैं कि वैक्सीन की कमी के चलते लाईन में लगने के बाद भी लोगों को वापिस मुडऩा पड़ रहा है। और 18 साल से 40 साल तक के युवाओं को तो यह कहा जा रहा है कि उनके लिए वैक्सीन है ही नहीं। ऐसे में मुख्यमंत्री दूसरों को यह उपदेश देते हैं कि कम संख्या में इंजैक्सन लगाये जाएं ताकि ज्यादा दिनों तक वैक्सीनेशन का काम चल सके, जबकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन मंगवा कर जल्द से जल्द युवा वर्ग की भी वैक्सीनेशन करवा देनी चाहिए ताकि वे भी खतरे से बाहर हों। रोजाना कोरोना के चलते लोगों की मौत हो रही है।
आज यहां जारी एक ब्यान में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है और सरकार को ज्यादा से ज्रूादा वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना पर तो निपयंत्रण करना ही चाहिए साथ इसकी वजह से हो रही मृत्यु दर को भी कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात आज काफी खराब हैं। कहीं पर इंजैक्शन नहीं हैं तो कहीं पर दावाओं की कमी हैं। उन्होंने कहा कि अब तो प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ रहे हैं। सरकार को इससे भी निपटना है। इस बीमारी के कारण बुधवार तक 84 लोगों की जान जा चुकी है और इससे प्रभावित लोगों की संख्या 951 तक पहंच चुकी है।