Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

स्वर्गीय भजन लाल जी की 10 वि पुण्यतिथि पर पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी के निवास पर श्रद्धा सुमन अर्पेन कर भावभीनी श्रद्धांजली दि

0
90

स्वर्गीय भजन लाल जी की 10 वि पुण्यतिथि पर पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी के निवास पर श्रद्धा सुमन अर्पेन कर भावभीनी श्रद्धांजली दि गई ईस अवसर पर कोवीड-19 को धयान मै रखते हुए काफी संख्या मैं लोग शामिल हुए उन सब ने चोधरी साहब को श्रद्धांजलि दी ईस अवसर पर चन्द्रमोहन जी ने कहा बेशक वो मेरे पिता थे लेकिन समस्त हरीयाणा उनके परिवार जेसा था वह जननायक थे हरीयाणा के रहनेवाले सभी 36 बिरादरीआ उन्हें अपना मानतीं थी व मानती है आज भी समस्त हरियाणा के सभी बिरादरीओ के लोग उनकी कमी को महसुस करते है उन्होंने आगे कि हरीयाणा विशेष कर पचकुलां ज़िले का विकास उन्हीं के सोच के अनुसार हुआ वह पचकुलां को पेरिस के समान विकसित करना चाहते थे इस के लिये उन्होंने विशेष योजना बनाकर हरियाणा राज्य के सभी विभागों के मुख्यालय पचकुलां मै स्थापित किये ताकी पचकुलां हरीयाणा अघोषित राजधानी के रुप मै जाना जाये चोधरी भजन लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंद लोगों को लगरं बाँटा इस लगरं बाँटने की शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने की
1970 में जब चौ. **भजनलाल* कृषि मंत्*री बने तो इस दौरान वे लुधियाना के कृषि विश्वविद्यालय में एक बैठक में भाग लेने के लिएगए और वहीं उन्होंने निश्चय कर लिया कि हरियाणा में भी ऐसा ही कृषि *विश्वविद्यालय* स्थापित किए जाने की मांग करेंगे और इसमांग पर फूल चढ़ाते हुए चौधरी चरण सिंह के नाम से हिसार में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई जो आज पूरे एशिया में ख्यातिप्राप्त है।

हरीयाणा पंजाबी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त किगरं ने कहा है। कि चोधरी भजन लाल जी पंजाबी होते हुए 36 बिरादरी के नेता रहै है चोधरी भजन लाल जी पाकिस्तान के बहावलपुर से आये थे
पंजाबी समुदाय मैं दिलों पर राज करते चोधरी भजन लाल जी व उनका परिवार कांग्रेस पार्टी व स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी ने ख़ास तोर पंजाबी के शहर फ़रीदाबाद से चुनाव लड़वाया था बहुत बड़े मार्जिन से जित हासिल की थी तब राजीव गांधी जी ने चोधरी भजन लाल जी को केंद्र मै मन्त्री बनाया था जहाँ तक बिशनोई समाज की बात है वो आप ओर मैं कोई भी बन सकता है ( बिशनोई दो शब्दों से बना है बीस+नो जो 29 नियमों का पालन करता है उसको बिशनोई बनाया जाता है
ईस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल,हेमंत किंगर,राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन(पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता,विजय धीर जी, पार्षद पंकज, पार्षद संदीप सोही, पार्षद सलीम खान, पार्षद अक्षयदीप,पार्षद उषा रानी , पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के जिला चेयरमैन अमन दत्त शर्मा, राकेश चेयरमैन पपी,युथ नेता बहादुर राणा ककराली,युथ कांग्रेस नेता आदर्श यादव,
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका हुड्डा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार का ओम शुक्ला ,समाज सेविका मुदिता शर्मा, अजय सूद साईं, योगेंद्र क्वात्रा, आशु बहबलपुर, श्री दलीप सिंह, अमरजीत सिंह सरपंच हरिपुर, संदीप सिंह जलोली, डॉक्टर राम प्रसाद, दविंदर शर्मा, दलबीर सिंह, क्रिशन गोयल,मोहम्मद अनवर हुसैन, अभिषेक सैनी, कृष्ण गोयल, प्राण शर्मा, रुपिंदर सिंह, नीटू राणा खटोली, अनिल शर्मा, अमरनाथ बिल्ला, तरसेम रत्तेवाली, बंसीलाल, अमर सिंह पूर्व सरपंच, शिवराज शर्मा बरवाला, राजिंदर काका बतोड़, भूषण राम, नरेश, बमभुल राणा, पाला राम, कर्ण पाल,रवीन्द्र पाठक ,बुल्ला राम रत्तेवाली, देव राज शर्मा,