आज सुबह 11:00 बजे न्यू चंडीगढ़ के ओमेक्स कासिया में रहने वाले डेढ़ सौ से अधिक निवासियों ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर ओमेक्स कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि ओमेक्स के कासिया प्रोजेक्ट में बहुत समय से समस्याएं चल रही हैं जिनका कंपनी मैनेजमेंट द्वारा कोई निवारण नहीं किया गया। कंपनी ने तमाम सुविधाओं के अनेक झूठे वादे करके प्लाट और फ्लैट बेचे और इन सुविधाओं के नाम पर लाखोँ रुपए एडवांस में ही वसूल लिए। हाल ही में यहां के निवासियों की दिक्कतों में और इज़ाफा हो गया जब बिजली सप्लाई बदहाल हो गई और DG बैकअप भी नहीं मिल रहा जबकि 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने का ओमेक्स कंपनी ने प्रमुख वादा किया था और इसके लिए अच्छी-खासी पेमेंट अलग से ली थी। ओमेक्स द्वारा कोई सुनवाई ना किए जाने के कारण निवासियों को आज सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ा। उनका कहना है कि प्रोजेक्ट में कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही जैसे क्लब हाइस, बच्चों के लिए पार्क, स्ट्रीट लाइट, स्पीड ब्रेकर, लिफ्ट इत्यादि। इतने सालों के बाद भी ओमेक्स बिल्डर द्वारा कोई सुविधाएं नहीं दी रही जबकि सब पेमेंट एडवांस में जा चुकी हैं। मेंटंनेंस के नाम पर कंपनी कैम चार्ज हर महीने वसूल रही है जबकि प्रोजेक्ट पूरा होने की स्थिति में यह चार्ज नहीं लिया जा सकता। पत्रकारों ने ओमेक्स का पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन ओमेक्स के अधिकारी अंकुर बख्शी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
निवासियों की एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रंजीत उप्पल ने बताया किया कि इस पूरे प्रोजेक्ट में बड़ी सुविधाओं की बात तो दूर रही, एक केमिस्ट तक की दुकान नहीं है, ना कोई कम्युनिटी सेंटर ना कोई मेडिकल सुविधाएं। उनकी समस्याओं की तुरंत समाधान ना हुआ तो इस संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा।