कोरोना महामारी से मारे जाने वाले समस्त पत्रकार साथियों को कोरोना योद्धा के रूप में घोषित करें केंद्र व प्रांतीय सरकारें : पवन आश्री
मरने वाले पत्रकारों के परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजिस्टर्ड राष्ट्रीय मुख्यालय कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच के अध्यक्ष श्री पवन आश्री व भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के मुख्य संरक्षक विनोद जिंदल, महासचिव मेवा सिंह राणा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह वधावन, राष्ट्रीय सचिव जसबीर सिंह दुग्गल और नरेश वधवा आदि ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित देश के समस्त मुख्यमंत्रियों से मांग की है कि देश में बढ़ते कोरोना महामारी के चलते देश के विभिन्न प्रांतों में कोरोना महामारी से मारे जाने वाले समस्त पत्रकार साथियों को कोरोना योद्धा के रूप में घोषित करें और मरने वाले पत्रकारों के समस्त परिवारों को सरकार की ओर से कम से कम 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें। इसके साथ ही मंच ने यह भी मांग की है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित सभी प्रांतीय सरकारों के मुख्यमंत्री समस्त पत्रकारों के ऐसे परिवारों को जिनके जो पत्रकार कोरोना महामारी में मारे गए है उनके परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाए। मंच के अध्यक्ष आश्री ने बताया कि हरियाणा के रोहतक जिला के पुरुषोत्तम शर्मा जोकि दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार थे वे भी कोरोना महामारी में मारे गए हैं। मंच ने मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की है कि वे भी अन्य प्रांतों की सरकारों का अनुकरण करते हुए ऐसे समस्त परिवारों के सदस्यों को कम से कम 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करे। उल्लेखीनीय है कि कोरोना महामारी में उड़ीसा सरकार द्वारा कोरोना में मारे गए पत्रकारों के सदस्यों को 15 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल सहित उड़ीसा के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता है और उनसे भी मांग करता है कि ऐसे परिवारों के सदस्यों को भी सरकारी नौकरी प्रदान करे। इसके अलावा मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे पत्रकारों के लिए ऐसी नीति बनाए जिसमें प्रांतीय सरकारों की ओर से कोरोना में मारे गए पत्रकारों के परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रावधान हो। राष्ट्रीय प्रचार सचिव और खजाना मंत्री संजीव बंसल, सह सचिव सतनाम सिंह, दिल्ली के प्रधान शशि शर्मा, चंडीगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौहान, कर्नाटक के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. अलबख्श, हरियाणा के मुख्य संरक्षक जगदीश रावी, हरियाणा संरक्षक सुंदर लाल, केएल सचदेवा, देसराज भटनागर ओर हरियाणा के संरक्षक रंजीत गुप्ता, संरक्षक सुभाष शर्मा अंबाला शहर, हरियाणा प्रेजिडेंट विजय बजाज, राजेंद्र वर्मा, राजेश वधवा, कुरुक्षेत्र जिला प्रधान विनोद अरोड़ा, महासचिव तरुण वधवा, जिला प्रचार सचिव विनोद शर्मा, जिला सीनियर उपाध्यक्ष विकास बतान, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार बाबैन, कुरुक्षेत्र जिला के वरिष्ठ प्रेजिडेंट सुशील गर्ग व पवन चोपड़ा, सुनील, संजीव राणा, शिवचरण राणा, विनोद चौधरी, संजीव कुमार, करनाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित लामसर, जिला अम्बाला प्रधान राज कुमार, हिमाचल के प्रेजिडेंट और हिमाचल प्रेस क्लब के प्रधान अनिल भारद्वाज हेडली, हिमाचल महासचिव उज्वल शर्मा और उपाध्यक्ष पराक्रम दत्त, दिल्ली के प्रधान शशि शर्मा, चंडीगढ़ प्रधान नेहा वर्मा और राजस्थान प्रधान राजेश शर्मा, अंबाला से वरिष्ठ पत्रकार धर्मवीर सिंह, पिहोवा से वरिष्ठ पत्रकार संजीव बंसल, लाडवा से वरिष्ठ पत्रकार शेलेन्द्र चौधरी, शाहबाद से वरिष्ठ पत्रकार सुबोध व रजिंदर वीनस, मदन लाल आजाद, चंडीगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र शर्मा व हरज्ञान चौधरी ने कोरोना में मारे गए पत्रकारों के लिए शोक व्यक्त किया है।