Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

महिलाओ की संस्था, इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301 के  इनकमिंग क्लब ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट का ऑनलाइन आयोजन 

0
669

12 मई, फरीदाबाद :  इंटरनेशनल इनरव्हील   संस्था समाज सेवा से जुड़ी महिलाओं की विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। यह संस्था इस समय 104  देशों में  कार्य रही है और   भारत मे  इसकी  27  इकाई है जिन्हें इनरव्हीइनकमिंग क्लब ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट ल डिस्ट्रिक्ट के नाम से जाना जाता है  ।इस संस्था की एक इकाई  इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301  जोकि दिल्ली- एन. सी. आर. में कार्यरत है  जिसमे लगभग 76 क्लब है । जिनके  पदाधिकारियों का कार्यकाल हर साल 1 जुलाई से प्रारंभ हो 30 जून तक रहता है ।इसबार 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ होने वाले नए साल (2021-22) के क्लब पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट ” 12 मई को कोविड महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया। जिसमें गाजियाबाद, दिल्ली, हापुड़, नौएडा, गुड़गाँव, रोहतक व फरीदाबाद के सभी क्लब के सदस्यों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत  2020 – 21 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुचिका गुप्ता द्वारा सबका स्वागत किया गया। 2021 – 22 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ने बताया कि यह इंस्टीट्यूट हर साल नए क्लब पदाधिकारियों को इनरव्हील की जानकारी देने  और वह जिस पद पर है उसकी  जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराने के लिए आयोजित किया जाता है।2021 – 22 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ने भारत की एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार द्वारा 2021- 22 के लिए दिए गए लक्ष्य की जानकारी सभी क्लब लीडर्स को दी। उन्होंने बताया कि अपनी धरती मां का ख्याल रखना है। उसके लिए हमें बहुत अधिक वृक्षारोपण करना है, जल संरक्षण पर ध्यान देना है तथा अधिक से अधिक वस्तुओं को रिसाइकल करके इस्तेमाल करना है। हमें महिलाओं को सशक्त करना है और अनाथालय व वृद्ध आश्रम में काम करना है। पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील प्रेसिडेंट मिन्ना कपूर व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन  प्रीती गुगनानी ने इनरव्हील की अगले वर्ष की थीम के बारे में जानकारी दी।पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील प्रेसिडेंट अनिता अग्रवाल, पास्ट नेशनल एडिटर सीमा खेतान व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन  रवीन सलूजा ने इनरव्हील प्रोटोकॉल के बारे में बताया। पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील प्रेसिडेंट आभा गुप्ता व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन शशि कुमार ने इनरव्हील संविधान की जानकारी दी। पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील प्रेसिडेंट कपिला गुप्ता व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन  रेनू गुप्ता ने इनरव्हील में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया के बारे में समझाया। पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील बोर्ड डायरेक्ट शशि गुप्ता व पास्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी  करूणा भल्ला ने बताया कि हम किस तरह से टीम वर्क में कार्य कर सकते हैं। पास्ट एसोसिएशन प्रेसिडेंट उर्मिल बरेजा व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन रंजना मोहन ने बताया कि आप अपने क्लब में सदस्य वृद्धि के लिए क्या क्या कर सकते हैं।  पास्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी संगीता भारती व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन बीना जैन ने बताया कि आप इनरव्हील में सेवा कार्य के साथ-साथ अपने किसी भी हुनर से अपनी पहचान बना सकते हैं। 
इस जूम मीटिंग में सभी सदस्यों में पूरे उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ,क्लब लीडर्स इतनी संख्या में उपस्थित थे की ज़ूम मीटिंग की लिमिट से ज्यादा होने पर उनको यूट्यूब लिंक के माध्यम से इस इनकमिंग क्लब ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट में शिरकत करनी पड़ी । प्रोग्राम के शुरू होने से पहले तथा अंत में सभी क्लब लीडर्स ने सीनियर्स के साथ साथ सफल प्रोग्राम के आयोजन  लिए 2021 – 22 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन का गर्मजोशी के साथ अभिवादन किया |अंत में मेजबान क्लब गाजियाबाद की अध्यक्ष 2021 – 22 अनीता कर्नवाल ने सबका तहेदिल से आभार प्रकट किया।