गुरुग्रामः 7 मई
विश्व रैडक्रास दिवस अलग अंदाज में मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त और रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डा.यश गर्ग ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए 8 मई को मनाया जाने वाला विश्व रैडक्रास दिवस मानव कल्याण को समर्पित किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत सैकड़ों वाल्टियरर्स, रैडक्रास के कर्मचारी तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी उन जरूरतमन्द लोगोें तक सहायता पहुचाकर सर हैनरी डयूना को श्रद्वांजली देगें। उपायुक्त ने बताया कि जिन लोगों को सही मायने में सेवा की आवश्यकता है उनके लिए रैडक्रास सोसायटी 24 घण्टे अस्पताल/नर्सिंग होम में जहां कोविड-19 से ग्रस्ति लोग दाखिल है उनको ऑक्सीजन पहुचानें का कार्य पूरी तत्परता के साथ कर रही है। इसके अतिरिक्त 100 से अधिक वालंटियर्स प्लाज्मा डोनेशन के कार्य के लिए लगाए गए है। जिससे कि समय रहते प्लाज्मा मिल सकें और किसी को रक्त मिल सकें। उपायुक्त ने बताया कि सर हैनरी डयूना का जीवन इसी कार्य में बीता और उनका सपना भी यही था कि किस प्रकार से लोगों का मदद दे सकते है। इन्ही सब कार्यो को देखते हुए रैडक्रास सोसायटी ने संकल्प लिया है कि वह विश्व रैडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में सैकड़ो और वाल्टियर्स तैयार करेगा और कोविड-19 जैसी महामारी से पीड़ित लोगों को मदद पहुचाॅने का कार्य करेगा।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार और हरियाणा रैडक्रास चंडीगढ़ के निर्देश पर 24 घंटे सेवा शुरू की गई है। जिसमें दिन-रात कर्मचारी लगाए गए है। जो जरूरतमंद लोगों को विभिन्न प्रकार से मदद कर रहे है। उन्होंने बताया है कि रैडक्रास सोसायटी के साथ जुड़े सामाजिक संगठन/सामाजिक कार्यकर्ता कोई रक्तदान देकर, कोई प्लाज्मा देकर कोई भोजन वितरण करके विभिन्न माध्यम से सेवा देने में जुटे है। उपायुक्त ने अनुरोध किया है कि जो भी सामाजिक कार्यकर्ता रैडक्रास सोसायटी के साथ जुड़ना चाहता है वह अपना पंजीकरण रैडक्रास सोसायटी में करवा सकता है। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा है कि सर हेनरी ड्यूनान्ट के सपनों को साकार करने के लिए रैडक्रास सोसायटी नियमित रूप से सेवा कर रही है।