50 वर्षीय श्री हर्षवर्धन पांडे (पुरुष) को कई पहले से ही कई बीमारी और कोर्बिडीटीज थी। जैसे कि डायबिटीज मेलिटस ह्यपरटेंशन, हार्ट की बीमारी, न्यूरोपैथी और आखिरी स्टेज का किडनी फेलियर आदि। सभी जरूरी चिकित्सा और कानूनी मंजूरी के साथ गहन मूल्यांकन और विधिवत सहमति के बाद उनका 1 फरवरी 2021 को किडनी ट्रांसप्लांट किया गया।
सर्जरी के बाद उनकी हालत अच्छी थी और उनमे पेशाब की अच्छी मात्रा उत्पादित हो रही थी लेकिन उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें पहले भी हार्ट अटैक आ चूका था जिसका तुरंत इलाज किया गया। ट्रांसप्लांट के बाद उनकी नई किडनी अच्छे से काम कर रही थी। और वह बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के खुद से अच्छी तरह से सांस लेने में सक्षम थे और उनका ब्लड प्रेशर नियंत्रित था। जब उनकी हालत स्थिर हो गयी तो उन्हें प्राइवेट नर्स के साथ घर के लिए डिस्चार्ज किया गया। उनके परिवार को हर दिन के आधार पर ट्रीटमेंट की सभी जानकारी दी जा रही थी। मरीज को घर पर देखभाल कैसी होनी चाहिए इसके लिए उसकी विधिवत कॉउंसलिंग की गयी।
परिवार ने चिकित्सा लापवाराही की शिकायत की है जिसके लिए गुडगाँव के सिविल सर्जन ने एक मेडिकल कमिटी घोषित की है। हम सिविल अथॉरिटी के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और हमने सभी मेडिकल रिकॉर्ड जमा कर दिए हैं। हमने कमिटी की सभी सुनवाई में हिस्सा लिया है।