पंचकूला 15 अप्रैल- हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन जी आज राजीव कालोनी पहुँचे लोगों के घरों मैं पानी नहीं आ रहा वहाँ हा हा कार मची है चन्द्रमोहन जी ने कहा उच्चाधिकारियों से बात करेंगे समस्या का हल कराने की कोशिश करेंगे
6 न:वार्ड के राजीव कालोनी में लोगों द्वारा पीने के पानी की समस्या इसकी शिकायत मिलने के पश्चात श्री चन्द्र मोहन जी राजीव कालोनी मै प्रमुख रूप से पीने के पानी की समस्या,
की समुचित व्यवस्था न होने के कारण, समास्याओं का समाधान करवाने पहुंचे थे।
कांग्रेस पार्षद पकजं कई महीनों से मेयर को कह चुके है ओर कई बार हुड्डा विभाग के अधिकारियों से मिले जे ई ओर ऐस डी ओ भी राजीव कालोनी मै कई बार चक्र लगा चुके हैं पर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला
पार्षद पकजं द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि सरकार का यह सर्वोच्च दायित्व है कि वह आम नागरिकों की, बिजली, पानी, रोटी कपड़ा और मकान की मूल भूत समस्याओं के इनिराकरण की और ध्यान दें। लेकिन हरियाणा सरकार अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से असफल रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे lबुधवार तक इंतजार करें अगर तब तक अधिकारियों ने ठोस कदम नहीं उठाए तो फिर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने को विवश होना पड़ेगा और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह कालोनी मेरा परिवार है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी ने कहा कि श्री चन्द्र मोहन पंचकूला के लोगों को अपना परिवार समझते हैं। जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करवाने के लिए श्री चन्द्र मोहन के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशी शर्मा व मिडीया प्रवक्ता हेमंत किंगर , पार्षद पंकज, पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी, पूर्व पार्षद सुदेश रानी, विजय सैनी कर्ण सिंह,भिम यादव,मनजीत, सुनयना, राम कली,बिलो,माया,शाहिदा,हसीना दिपु,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।