चंडीगढ़सुनीता शास्त्री :राइडरों के जोश को चरम पर पहुंचाते हुए, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज भारत में नई 2021 सीबीआर650 आर और सीबी650 आर का लॉन्च किया। यह नए मॉडल सीकेडी’ रूट के ज़रिए भारत में अपनी जगह बनाएंगे। (‘कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन)
भारत में अपनी शुरूआत करते हुए नियो स्पोर्ट्स कैफ़े से प्रेरित 2021 सीबी650 आर, चार-सिलिंडर इंजन परफोर्मेन्स और लाईट, वर्सेटाईल, रिफाइन्ड चेसीज़ हैण्डलिंग का संयोजन युवा राइडरों को खूब लुभाएगा। 2021 मॉडल अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ राइडर को आराम, उपयोगिता और व्यवहारिकता का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे।लॉन्च तथा प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार के विस्तार के बारे में बात करते हुए श्री अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा,”होण्डा भारतीय राइडरों को रेसिंग की दुनिया से सर्वश्रेष्ठ रोमांच और शानदार राइड का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें गर्व है कि हम अपने प्रीमियम मोटरसाइकल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दो बहुप्रतीक्षित मॉडल2021 सीबीआर 650 आर और सीबी 650 आर लॉन्च करने जा रहे हैं।’इस अवसर पर श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा,”अपने लॉन्च के बाद से सीबीआर650 आर युवा मोटरसाइकल प्रेमियों के दिल की धड़कन बन बई है। हमें खुशी है कि प्रीमियम मोटरसाइकल के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और अधिक सशक्त बनाते हुए हम भारत में पहली बार सीबीआर650 आर के साथ मिडलवेट नेक्ड स्पोर्ट्स कैटेगरी को नए आयाम दे रहे हैं। 650 सिबलिंग्स राइडरों को रोचक अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं।