Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

खालसा कॉलेज मोहाली में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट आयोजित

0
56

खेल एकता व अनुशासन में रहना सिखाता है: प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री : मोहाली। मोहालीस्थित खालसा कॉलेज(अमृतसर) आफ टेक्नोलॉजी एडबिजनेस स्टडीज मेंदो दिवसीस एनुअलस्पोर्टस डे का आयोजनकिया गया। जिसमेंकॉलेज के विद्यार्थियों नेविभिन्न खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सालिया। स्पोर्टस डेके पहले दिनक्रिकेट व वॉलीबॉल, टेबलटैनिस तथा शतरंजमें विद्यार्थियों नेहिस्सा लिया जबकि स्पोर्टस डेअंतिम दिन कॉलेजविद्यार्थियोंने 100 मीटर रेस, थ्री-लेग रेस, लैमन रेस, सैकरेस, शॉट-पुट,लॉग जंप,स्लो-साईकलिंग, टग ऑफ वार, क्रिकेट व वॉलीबॉल बैलूनरेस जैसे खेलोंमें कॉलेज केविद्यार्थियोंने पूरे उत्साहके साथ भागलेकर अपना बेेहतरीन प्रदर्शन वउत्साह दिखाया।इस दौरानविद्यार्थियोंको खेलों केअहमियत के बारेंमें जानकारी देतेहुए प्रिंसीपल डा. हरीश कुमारी नेबताया कि खेलका हमारे जीवनमें बड़ा हीअहम् भूमिका है।खेल एक ओरजहां अनुशासन वएकता में रहनासिखाता है। वहींखेल से जुड़ाविद्यार्थी अपने शरीर कोभी तंदुरूस्त रखताहै। इस दौरानप्रिंसीपल ने विद्यार्थियों केउत्साह की सराहनाकर उनके मनोबलको बढ़ाया। उन्होंने बतायाकि विजेता विद्यार्थियों कोकॉलेज के वार्षिक समारोहके दौरान पुरस्कार दियेजाएगें। इस अवसर परकॉलेज का अन्यस्टाफ भी उपस्थित था।