जनता पूछ रही है अंसारी का गांधी व कैप्टेन के साथ का “यह रिश्ता क्या कहलाता है” : चुघ
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पंजाब के जेल मंत्री स सुखविंदर सिंह रंधावा पर उत्तर प्रदेश के दौरे में माफिया सरगना , जेल में बंद तथा हत्या ,जबरन कब्जा रंगदारी जैसे केसों में वांछित अपराधी मुख्तयार अंसारी के परिवार व गुर्गो को पंजाब की उनके विभाग की जेल बंद अपराधी के दूत बन कर मिलने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुये कड़ी निंदा की। चुघ ने इंटरनेट मीडिया में दिखाई जा रही तस्वीरों व खबरों का हवाला देते हुये कहा की पंजाब के जेल मंत्री स रंधावा ने उत्तरप्रदेश के दौरे में कुख्यात अपराधी मुख्तयार अंसारी के करीबी रिश्तेदार व चहेतों की मेजबानी ,उनकी गाड़ी आदि का आतिथ्य स्वीकार करके पंजाब के नाम को बदनाम व तार तार करने का दुस्साहस किया है व अंसारी गांधी व कैप्टेन का क्या रिश्ता है यह जगजाहिर कर दिया है। चुघ ने कहा की पंजाब की जेल में बंद अपराधी को फाईव स्टार सुविधायों से पहले ही नवाजा जा रहा है। प्रियंका वाड्रा जो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की प्रभारी महासचिव है के इशारे पर ऐसे कुख्यात अपराधी को उत्तरप्रदेश की पुलिस को सौंप जाने में तकनिकी कारणों का हवाला देते हुये बड़ी बेशर्मी से नकारा जा रहा है। चुघ ने कहा की योगी के प्रकोप से बचने के लिये मुख्तार अंसारी ने अपने बेटे के माध्यम से एवं कांग्रेस पार्टी की महासचिव व प्रभारी प्रियंका वाड्रा के सहयोग से एक साजिश के अधीन रोपड के एक बिल्डर के माध्यम से साजिश रच कर पंजाब पुलिस के हत्थे चढ गया था। चुघ मे कहा की कैप्टन सरकार गान्धी परिवार के इशारे पर उत्तर प्रदेश पुलिस को वांछित बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में बंद करके दो साल में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल नही कर पाई है।चुघ ने कहा की कैप्टन सरेआम पार्टी का हाईकमान 10 जनपथ के इशारे पर पंजाब की जेल में मुख्तार अंसारी को रेड कार पेट बिछाकर छुपा रहा है।चुघ ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग करते हुये कहा की अपनी कुर्सी व अगला मुख्यमंत्री बनने की इच्छापूर्ति के लिये गान्धी परिवार के दरबार के हुक्मों को मानने से परहेज करे अन्यथा कैप्टन अमरिंदर सिंह कहीं मुहं दिखाने के लायक नही बचेगें