निसान इंडिया ने फरवरी 2021 में 4244 वाहनों की थोक बिक्री की
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री : निसान इंडिया ने भारत में लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट और मौजूदा दूसरी गाडिय़ों के दम पर फरवरी 2021 में सभी मॉडल्स को मिलाकर कुल 4244 वाहनों की थोक बिक्री हासिल की है।राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा,ज़बरदस्त वैल्यू प्रोपोजिशन के साथ आने वाली बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है। लॉन्च के पहले दो महीनों में ग्राहकों को 6582 गाडिय़ां डिलीवरी की जा चुकी है और गाड़ी के लिए अभी भी लगातार बुकिंग आ रही हैं। गाडिय़ों की एसयूवी श्रेणी में बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा है और यह गाड़ी इस श्रेणी में गेम चेंजर साबित हुई है। प्लांट अपनी पूरी क्षमता से तीन शिफ्ट में काम कर रहा है। नई निसान मैग्नाइट के वेटिंग पीरियड को कम रखने के लिए सप्लाई चेन पार्टनर्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।
वर्तमान में सभी निसान इंडिया डीलरशिप्स और वेबसाइट https://book.nissan.in/, के ज़रिए गाड़ी की बुकिंग की जा सकती है। अगली सूचना तक इसके अधिकांश वेरिएंट विशेष आरंभिक कीमत पर उपलब्ध हैं। खरीदारी की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है जो खरीदारी के अनुभव को बहुत आसान बना देती है। यह गाड़ी 20 ग्रेड लाइन-अप और 36 से ज़्यादा कॉम्बिनेशन्स में उपलब्ध है। प्रत्येक ग्रेड वॉक को समझदार भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के हिसाब से बहुत ध्यान से क्यूरेट किया गया है।