गुड लुक और लाइट वेट ज्वेलरी बनह पहली पसंद: अरूण कुमार
ब्रांड का चेहरा बनने के लिए चंडीगढ़ की पांच दुल्हनों को चुना गया
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क एक अनोखी पहल चला रहा है द ब्राइड्स ऑफचंडीगढ़! ग्राहकों के साथ अपने जुड़ाव को और भी गहरा, ज्यादा खास बनाने के लिए चलायी गयी इस पहल में चंडीगढ़ में तनिष्क का चेहरा बनने के लिए कुछ ग्राहकों को ही चुना गया है तनिष्क द्वारा द ब्राइड्स ऑफ चंडीगढ़ के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 16 अक्टूबर 2020 को किया गया था, जिसमें 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर फैशन शोज् किए गए, गानें भी पेश किए गए। तनिष्क के रीजनल बिज़नेस मैनेजर – नॉर्थ श्री. अरूण कुमार और तनिष्क के फ्रैंचाइजी श्री. विनोद कपूर और श्रीमती राशी अदलखा इस प्रतियोगिता का परीक्षण किया। चंडीगढ़ के प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट श्री और श्रीमती रचित मल्होत्रा और इकोनॉमिस्ट श्रीमती मीरा बोहरा ने भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शान बनायी।रैंप वॉक, एक्सक्लूसिव ब्राइडल फोटोशूट, सवाल-जवाब के राउंड्स के बाद अव्वल पांच प्रतिभागियों को चुना गया। इस प्रतियोगिता की पूरी परीक्षण प्रक्रिया चार-आठ हफतो तक चली। द ब्राइड्स ऑफ चंडीगढ़ढ़के विजेताओं की घोषणा चंडीगढ़ढ़में की गयी। इस अवसर पर तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर – नॉर्थ 3 अरूण कुमार ने कहा, तनिष्क में हम ग्राहकों को सिर्फ आभूषण बेचते नहीं, बल्कि ग्राहकों को हमारे हर काम, हमारी हर सोच में सर्वश्रेष्ठ स्थान देते हैं। ग्राहकों के साथ हमारे सफर को और आगे ले जाने और उनके जीवन के सफर में तनिष्क का अहम स्थान हो इसलिए चलायी जाने वाली खास पहल में से एक है ‘द ब्राइड्स ऑफचंडीगढ़ढ़हम मानते हैं कि हमारे ग्राहक ही हमारे सच्चे ब्रांड अम्बेसडर्स हैं और अपने वास्तविक जीवन में रिवाह के आभूषण पहनने वाली दुल्हनों को तनिष्क ब्रांड के चेहरे के रूप में चंडीगढ़ में प्रस्तुत करते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।जीवन के सबसे पड़ाव की दहलीज पर कदम रखते हुए मन में उमड़ रही ख़ुशी की चमक से लहराता हुआ चंडीगढ़ की दुल्हन का चेहरा पवित्र प्रभा के चित्र की तरह प्रतीत होता है। अपने प्रियजनों के साथ मंडप की ओर प्रस्थान कर रही दुल्हन के शानदार आभूषणों के साथ खनकते हुए कलीरे और चूड़े की झंकार दिलों को छू लेती है। तनिष्क की शानदार, मोहक ब्राइडल आभूषणों की श्रेणी रिवाह हर पंजाबी दुल्हन के सपनों को पूरा करती है, उसके जीवन के सबसे अहम पलों को यादगार बनाती है। चंडीगढ़-17, मनीमाजरा और मोहाली तनिष्क बुटिक्स और पंजाब के सभी तनिष्क स्टोर्स में यह कलेक्शन है।जेम-सेट आभूषण (22 और 18 कैरेट सोने में) उपलब्ध कराए गए हैं। यहाँ के सभी आभूषणों का निर्माण पूरी तरह से एकीकृत विनिर्माण संयंत्र में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ किया जाता है। तनिष्क की रिटेल श्रृंखला वर्तमान में 200 से ज्यादा शहरों में 350 से ज्यादा एक्सक्लूसिव बुटिक्स हैं।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020