सीनियर सिटीजन काऊंसिल पंचकूला के तत्वावधान में लिटरेरी जोन द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 22वरिष्ठ नागरिकों ने गूगल मीट पर भाग लिया। इसका विषय “जानें अपनों का हाल” रखा गया था ताकि एकाकीपन और डिप्रेशन के शिकार हो रहे वरिष्ठ नागरिकों का फोन के माध्यम से सुख :दुख सांझा किया जा सके।
काऊंसिल प्रधान आर. पी. मल्होत्रा और अध्यक्षा उषा गर्ग ने उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। सचिव नीरू मित्तल ने मंच संचालन किया।
कार्यशाला में दो – दो के जोड़ों में कम सक्रिय सदस्यों के साथ बातचीत की और मीटिंग के दौरान एक दूसरे की दिनचर्या और रुचियों के बारे में बताया।
आर. पी. मल्होत्रा और नीरू मित्तल, एच. सी. गेरा और रेनू अब्बी, उषा गर्ग और कृष्ण बाला अग्रवाल, जसविंदर कौर और कृष्णा चौधरी, वरिंदर गर्ग और बृज मोहन अग्रवाल, सुदेश सूद और सुमन आहूजा, अचला डिंगले और अनीता मेहता, उषा कुमार और संतोष गर्ग, एन.के शर्मा और मदनलाल ढंड, कमलेश गेरा और नीलम धवन, एम. एल. ढंड और सुशील चोपड़ा तथा सरोज चोपड़ा और सतिंदर त्रिखा ने भाग लिया।
सभी सदस्यों को इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए।सबने इस कार्यशाला के लिए आयोजकों का तथा उषा गर्ग ने समीक्षा करते हुए सभी का धन्यवाद किया।