Chandigarh January 19, 2021
आज दिनांक 19 जनवरी 2021 को पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी-विभाग में एलुमनी मीट का आयोजन किया गया जिसमें 26 एलुमनी ने भाग लिया | प्रो० नीरजा सूद, प्रो० सत्यपाल सहगल, प्रो० अशोक कुमार, डॉ० गुरमीत सिंह एवं प्रो० बैजनाथ प्रसाद ने एलुमनी के सदस्यों का स्वागत किया | डॉ० इरशाद कामिल ने यादों को ताजा करते हुए कहा कि हिंदी-विभाग मेरे लिए पुरखों का घर है जहाँ आ कर मुझे सुकून मिलता है और उन्होंने गज़ले भी सुनाईं | डॉ० प्रसूनलता प्रसाद ने कविताएँ सुनाईं और बताया कि विभाग की यादें संजीवनी की तरह हैं | डॉ ० ज्योति शर्मा के अनुसार विभाग उनका मार्गदर्शक रहा है तो डॉ० अरविन्द कुमार द्विवेदी ने विभाग को प्रेरणा-स्थल बताया | अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो० बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि यह मिलन अनौपचारिक मिलन है जो प्रेम और सहयोग की जमीन तैयार करेगा और इससे न केवल मनुष्य बेहतर बनेगा बल्कि समाज भी बेहतर होगा | इसलिए ऐसा मेल साल में दो बार अवश्य होना चाहिए |