सिरसगढ़ स्थित संत शिरोमणि गुरू रविदास मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लेते हुए कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी मीना अग्रवाल के पति और पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल ने कहा कि जनता की ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंबाला की जनता अपना अच्छा भली प्रकार समझती है। इसलिए वे मतदान के समय शहर और अपने विकास को ध्यान में रखकर ही वोट देगी। पवन अग्रवाल ने कहा कि जनता को अच्छे से पता है कि कौन प्रत्याशी उन्हें हर समय मिल सकता है और किसे काम करवाने का अनुभव है और कौन उनका काम जल्दी और आसानी से करवा सकता है। उन्होंने भी जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की अपील की।
कार्यकर्ताओं ने उत्साह से लिया चुनावी बस्ता
कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ चुनावी बस्ता हासिल किया। इस दौरान पवन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता का भरपूर प्यार और सहयोग उन्हें मिला है। अब हर बूथ पर कार्यकर्ता डटकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाएं। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच भी चुनावी चर्चाएं चलती रही। कार्यकर्ताओं भी कहते रहे कि उनका प्रचार सबसे अच्छा रहा है। अब रविवार की सुबह मतदाताओं को घर से निकालकर मतदान के लिए प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक मतदान करवाना होगा।