चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री । जर्मन लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने पांचवी पीढ़ी की ऑडी ए4 की बुकिंग आज से भारत में आरंभ कर दी है। 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टीएफएसआई पैट्रोल इंजिन से सशक्त नई ऑडी ए4 उत्कृष्ट ड्राइवेबिलिटी का वादा करती है और यह अपडेटिड फीचर्स से भरपूर है। खूबसूरत डिजाइन, आरामदेह व तकनीक से समृद्ध केबिन, आला दर्जे की कनेक्टिविटी और अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ इंफोटेनमेंट इस कार के लक्जरी व डायनमिक गुणों को प्रदर्शित करते हैं। ऑडी ए4 को रु. 2 लाख की प्रारंभिक राशि पर बुक किया जा सकता है। सर्वोत्तम मालिकाना अनुभव के लिए ऑडी इंडिया प्रिबुकिंग पर 4 साल का कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस पैकेज पेश कर रही है। ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ” वर्ष 2021 के लिए यह हमारा पहला प्रोडक्ट लांच होगा। ऑडी की ए रेंज में ऑडी ए4 हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है और यह नई पेशकश इस सैगमेंट में बहुत ही इनोवेशंस लेकर आएगी। नई ए4 की स्टाईलिंग व फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं और यह स्पोर्टीनेस व परिष्कार का बेहतरीन मिश्रण है। शक्तिशाली इंजन और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी होने की वजह से नई ऑडी ए4 कई काम आ सकती है फिर चाहे काम के सिलसिले में रोज़ाना का आवागमन हो या सप्ताहांत पर पर्यटन हेतु एक स्पोर्टी लक्जरी सिडैन की आवश्यकता हो, यह दोनों जरूरतें पूरी करती है। ग्राहक घर बैठे आराम से ऑडी ए4 को ऑनलाइन नज़दीकी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर जा कर बुक कर सकते हैं।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020