प्रिय साथी,
देश का किसान अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले लगभग तीन सप्ताह से कड़ाके की ठंड में राजधानी की सीमा पर दिन-रात धरने प्रदर्शन करने को मजबूर है परंतु मोदी सरकार अपने कुछ मित्र पूंजीपतियों के दबाव में सडक़ों पर बैठे किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि मोदी सरकार के इस तानाशाही रवैये के चलते 20 से ज्यादा किसान अपने प्राणों की आहुती दे चुके हैं।
किसानों के समर्थन में दिल्ली सीमा पर धरना दे रहे संत बाबा राम सिंह जी से किसानों की पीड़ा सही नहीं गई और कल 16 दिसंबर, 2020 को उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दे दिया। इस घटना से देश-भर में दुख का माहौल व्याप्त हो गया तथा आमजन में मोदी सरकार के खिलाफ रोष और ज्यादा बढ़ गया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने संत बाबा राम सिंह जी व धरने में अपनी जान न्यौछावर कर चुके अन्य किसानों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय किया है।
अत: आपसे अनुरोध है कि किसानों के संघर्ष को समर्थन देने तथा संत बाबा राम सिंह जी व इस धरने के दौरान अपना बलिदान देने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कल 18 दिसंबर, 2020 को प्रात: 11.00 बजे समस्त जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालयों पर मौन धारण किया जाये, जहां पर जिला कांग्रेस का कार्यालय नहीं है, वहां पर आपसी सहमती से स्थान निर्धारित कर श्रद्धांजलि दी जाये।
आप द्वारा दिए गए मौन धरने की रिपोर्ट, फोटो व समाचार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शीघ्रातिशीघ्र भेजें ताकि उसकी एक संकलित रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजी जा सके।
सादर,
भवदीय,
(कुमारी सैलजा)
अध्यक्ष,
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी