Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

किसान बिल एक बड़ा कदम, मोदी सरकार का वर्ष 2022 तक किसान की आय दोगुना करने का लक्ष्य:डॉ धीरेन्द्र तायल

0
103

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने कृषि सुधार अधिनियमों के बारे में गलतफहमी दूर करने और उसी पर एनडीए सरकार के रुख को स्पष्ट करने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में अपने कार्यालय कमलम में आज एक संवाददाता सम्मेलन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को पार्टी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ धीरेन्द्र तायल और गुरप्रीत ढिल्लों ने संबोधित किया।चंद्रशेखर ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का वर्ष 2022 तक उनकी आय दोगुना करने का लक्ष्य है और किसान बिल इस दिशा में यह एक बड़ा कदम है। मोदी सरकार का उद्देश्य इनपुट लागत को कम करके, उपज के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करना, बीज से बाजार तक न्यूनतम फसल और फसल के बाद के नुकसान को सुनिश्चित करना, नीतिगत हस्तक्षेप के साथ किसानों की आय सृजन के लिए और अधिक लाभ पैदा करना है, ।चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्षी दल छोटे किसानों को गुमराह कर रहे थे और उन्हें राजनीतिक अवसरवाद के लिए राजस्व के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। केंद्र सरकार द्वाराकिसानों से बातचीत का स्वागत किया पहले ही कई दौर की बातचीत हो चुकी है जिसमें किसानों की ज्यादातर माँगें पूरी की जा चुकी हैं और आवश्यक आश्वासन दिए गए हैं। हालांकि, मूल किसान चिंता के बजाय निहित राजनीतिक भावनाओं के कारण ही गतिरोध जारी है।डॉ धरिंदर तायल ने कहा कि भले ही एमएसपी से केवल 6त्न किसान लाभान्वित हों, लेकिन सरकार ने पूरी तरह से सीपीपी के सम्मान को बरकरार रखा है। उन्होंने कहा कि 2009-14 में यूपीए शासन में दलहन की तमिलनाडु सरकार के तहत खरीद केवल 1.52 एलएमटी थी, जबकि 2014-2019 के एनडीए सरकार के दौरान यह 112.28 एलएमटी से 74 गुना अधिक था। इसी तरह जबकि इसी अवधि में यूपीए ने 3.74 लाख करोड़, रु मे गेहूँ और धान खरीदा। एनडीए की खरीद 8 लाख करोड़ से अधिक थी।उन्होंने कहा कि श्री पवार जो इन सुधारों का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने स्वयं तत्कालीन सीएम मध्य प्रदेश शिवराज चौहान को लिखित पत्र में एक प्रति की मांग की थी, जिसका एक प्रति उन्होंने राष्ट्रपति को दिखाई। इसके अलावा, जबकि उस दीर्घकालिक कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र से खाद्यान्न की खरीद केवल 450 करोड़ रुपए की थी, जबकि 2014-19 के दौरान एनडीए की खरीद 500 करोड़ रुपए थी। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी वास्तविक मांगों को पूरा किया गया था और एमएसपी आधार मूल्य को ऊपर की ओर बनाएगी, जिसके लिए किसान ठेका कंपनी के साथ बातचीत करेगा, जिससे अधिक मुनाफा होगा। उन्होंने अलीगढ़ में 1300 किसानों का उदाहरण दिया जिन्होंने अपने धान को फोटू के चावल में मिलाकर 15-20त्न अधिक कमा रहे थे, साथ ही उत्तर गुजरात के 2500 किसान जो ॥4स्नह्वठ्ठ फूड्स की एक आलू कंपनी के साथ अनुबंध द्वारा प्रति एकड़ लगभग 40,000 अधिक कमाते हैं ।गुरप्रीत ढिल्लों ने कहा कि बीजेपी अपने अंत्योदय दर्शन के साथ पूरे समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और गरीब किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।