Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पुक्का ने डॉ बूटा सिंह सिद्धू को एमआरएस पीटीयू, बठिंडा के नए वाइस चांसलर बनने पर दी बधाई

0
80

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री,मोहाली।पंजाब अनएडेड कॉलेजेज एसोसिएशन (पुक्का) ने डॉ बूटा सिंह सिद्धू को महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, बठिंडा के नया वाइस चांसलर बनने के लिए बधाई दी। डॉ अंशु कटारिया, प्रधान, पुक्का के नेतृत्व में आज पुक्का की एक बैठक हुई जहाँ सभी सदस्यों ने डॉ सिद्धू को बधाई दी। श्री अमित शर्मा, पदाधिकारी, पुक्का; एस गुरप्रीत सिंह; एस गुरफतेह सिंह; श्री अशोक गर्ग; श्री अश्वनी गर्ग; एस गुरकीरत सिंह, इस अवसर पर उपस्थित थे।डॉ अंशु कटारिया, प्रधान, पुक्का के नेतृत्व में पुक्का की आज एक बैठक हुई जहाँ सभी सदस्यों ने डॉ सिद्धू को बधाई दी। पुक्का के पदाधिकारी जिनमें अधिवक्ता अमित शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष; एस गुरफतेह गिल, उपाध्यक्ष; एस गुरप्रीत सिंह, महासचिव; श्री अश्वनी गर्ग, कार्यकारी सदस्य; श्री अशोक गर्ग, कोषाध्यक्ष; सीए रेणु अरोरा, संयुक्त सचिव-2; श्री राजेश गर्ग, एमआरएस-पीटीयू, बठिंडा; सीए डॉ मनमोहन गर्ग, वित्त सचिव; श्री मानव धवन, ट्राइसिटी समन्वयक; श्री चेरी गोयल, मालवा-1 समन्वयक; श्री मोंटी गर्ग, मालवा- 2 समन्वयक, डॉ आकाशदीप सिंह, माझा समन्वयक और श्री संजीव चोपड़ा, दोआबा समन्वयक; इस अवसर पर डॉ गुणिंदरजीत जवंदा हेड स्कॉलरशिप विभाग भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि डॉ सिद्धू ने भारतीय रुडक़ी संस्थान (आईआईटी रुडक़ी) से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने यादविदरा कॉलेज में कैंपस डायरेक्टर के रूप में काम किया है। उन्होंने 2010 से 2017 तक आईकेजी-पीटीयू, जालंधर में डीन अकादमिक के रूप में भी काम किया है। डॉ सिद्धू ने तकनीकी शिक्षा का विस्तार करने, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं को भी चलाया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर कॉलेज शिक्षक पुरस्कार से भी समानित किया गया है।