Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हरियाणा कांग्रेस ने आज ‘नेहरूवादी विचारधारा और राष्ट्र निर्माण’ विषय पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक संगोष्ठी आयोजित की।

0
63

चंडीगढ़, 12 नवंबर।

हरियाणा कांग्रेस ने आज ‘नेहरूवादी विचारधारा और राष्ट्र निर्माण’ विषय पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक संगोष्ठी आयोजित की। हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी श्री विवेक बंसल तथा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में आयोजित इस राज्य स्तरीय संगोष्ठी में वरिष्ठ इतिहासकार व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से प्रौ. आदित्य मुखर्जी तथा प्रदेश कांग्रेस के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया। इस वर्ष दिवाली का पर्व भी 14 नवंबर को मनाया जाना है इसलिए इस संगोष्ठी का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती से दो दिन पूर्व किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी श्री विवेक बंसल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू की विरासत को नजरंदाज और कमजोर करने के कुप्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा द्वारा पंडित जी का नाम खराब करने के उद्देश्य से तरह-तरह के मनघड़ंत आरोप लगाकर देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा आजादी में दिया गया योगदान और आजादी के बाद भारतवर्ष को आधुनिकता की राह पर तेजी से अग्रसर करने के लिए जो अथक प्रयास किए गए उससे भारतवर्ष का हर नागरिक भलीभांति परिचित है। परंतु यह बहुत ही खेद की बात है कि भाजपा की वर्तमान निक्कमी सरकार अपनी असफलताओं के लिए नेहरू जी को जिम्मेदार ठहराती हैं और साजिश के तहत सोशल मीडिया में उनके बारे में निहायत ही घटिया बातें कही जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजसी ठाठ-बाठ छोडक़र एक सत्याग्रही के रूप में महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलते रहे और आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। नेहरू जी ने अंग्रेजी शासन की यातनायें सहीं, उन पर लाठियां बरसाई गई और वे 9 बार कारावास गए।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्रों में पंडित जवाहरलाल नेहरू की नीतियों के कारण ही हम दुनिया के अन्य देशों से प्रतिस्पर्धा कर पा रहे हैं और भारत एक बड़ी और मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है परंतु भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज देश में अराजकता का माहौल बन गया है। मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी, गलत ढंग से लगाई गई जीएसटी और बिना सोचे समझे लॉकडऊन लगाने जैसे गलत निर्णयों के चलते आज देश भारी आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। उन्होंने कहा आज भाजपा के लोग जिस प्रकार से पंडित जी के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं ऐसे में सभी कांग्रेसजनों को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा आजादी से पहले और आजादी के बाद प्रधानमंत्री के रूप में दिए गए योगदान से जनता को फिर से अवगत कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज जो हम बड़े-बड़े बांध, एम्स, आईआईटी देख रहे हैं यह सब पंडित जी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। उन्होंने देश की विदेश नीति का आधार गुट-निरपेक्षता को बनाया और देश की अखंडता, एकता और संप्रभुता को सर्वोपरि रखते हुए विश्व को शान्ति का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा भाजपा खासकर मोदी अपनी नाकामयाबियां छिपाने के लिए नेहरू जी पर जितने मर्जी आरोप लगा लें परंतु पंडित जी की जगह कोई नहीं छीन सकता।

संगोष्ठी में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए प्रौ. आदित्य मुखर्जी ने पंडित जी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रमों को मंदिर मानते थे, इसके तहत सबसे पहला सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम टैलीफोन के लिए बनाया। इसी प्रकार भाखड़ा-नगल बांध भी उन्हीं की देन है जिससे कृषि और बिजली के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन सका। पंडित जी के 14 नवरत्नों के अतिरक्त 200 सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम आज भी बहुत अच्छा काम कर रहें हैं। परंतु कुछेक बड़े-बड़े उद्योगपतियों इन सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रमों के बारे में झूठ फैलाया जा रहा है ताकि इनको खत्म किया जा सके और बड़े खेद की बात है कि मोदी जी इस साजिश में अपने मित्र उद्योगपतियों का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों को समाप्त कर देेंगे तो यह देश के साथ घोर अन्याय होगा। श्री मुखर्जी ने कहा गई देशों की अर्थव्यवस्था का पतन हो चुका है परंतु इन सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की वजह से विश्व मंदी के दौर में भी भारत अपना अर्थव्यवस्था काफी हद तक बचाने में सक्षम रहा। उन्होंने कहा कि नेहरू जी के अस्तित्व को खत्म करने की साजिश के तहत आज अखबार से लेकर सोशल मीडिया तक में जमकर झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इतिहास और पौराणिक कथाओं का भी ज्ञान नहीं है, वे नासमझी में या जानबूझ कर पौराणिक कथाओं को इतिहास में तबदील कर देते हैं। भाजपा के नेता कभी कहते हैं कि अर्जुन के तीर में न्यूक्लीयर बम था कभी कहते हैं प्लास्टिक सर्जरी करके गणेश जी का मुख लगाया गया था। इसी प्रकार भाजपा के संकीर्ण मानसिकता वाले लोग नेहरू जी के बारे में अनाप-शनाप बकते रहते हैं।

संगोष्ठी में अन्य पार्टी के अन्य नेताओं के अतिरिक्त विधायक श्री नीरज शर्मा, श्री सुभाष देशवाल, श्री अमित सिहाग, श्री शीशपाल केहरवाला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश, पूर्व मंत्री श्री अशोक अरोड़ा तथा श्री सुभाष बत्तरा, पूर्व सांसद श्री सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक श्री धर्मपाल सांगवान, हरियाणा प्रदेश काँग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री रोहित जैन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कम्यूनीकेशन विभाग के सचिव श्री विनित पुनिया, महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती सुधा भारद्वाज, हरियाणा कांग्रेस सेवा दल की मुख्य संगठक डॉ. पूनम चौहान, हरियाणा प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री निलय सैनी, हरियाणा प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मॉनिटरिंग इंचार्ज श्री रणधीर राणा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्री रमेश बामल, श्रीमती रणजीता मेहता, श्री बजरंग दास गर्ग, श्री बालमुकुंद शर्मा, श्री संजीव भारद्वाज, श्री अमरदीप बराड़, श्रीमती महिमा सिंह, श्रीमती निकिता अरोड़ा, लीगल विभाग के चेयरमैन श्री लाल बहादुर खोवाल, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री अब्दुल गुफार कुरैशी, पिछले विधान सभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवार श्री होशियारी लाल शर्मा, श्रीमती वीनू अग्रवाल, श्री रणधीर पनिहार, श्री भूपेन्द्र गंगवा व श्रीमती निर्मल चौहान, हरियाणा सोशल मीडिया के इंचार्ज श्री विक्रम दूहन व श्री कपिल खेतरपाल आदि ने भाग लिया।